|
अमरीकी मिसाइल हमले में अनेक हताहत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने कहा है कि अमरीका के एक पायलट रहित विमान ने पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े में मिसाइल दागे हैं जिनमें कम से कम चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार इस पायलट रहित विमान ने उत्तरी वज़ीरिस्तान के मीर अली क़स्बे में एक घर पर मिसाइल दागे जिसमें नौ लोग घायल भी हो गए. ऐसी ख़बरें मिली हैं कि पायलट रहित विमान पर गोलियाँ चलाई गई थीं जिसके बाद उसने ये मिसाइल दागे. हाल के दिनों में अफ़ग़ानिस्तान में तैनात अमरीकी सैनिकों ने पाकिस्तानी क्षेत्र में सक्रिय चरमपंथियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई तेज़ की है जिसकी वजह से दोनों देशों में तनाव बढ़ता नज़र आया है. उत्तरी वज़ीरिस्तान को तालेबान और अल क़ायदा के चरमपंथियों के गढ़ के रूप में जाना जाता है और यह भी कहा जाता है कि ये चरमपंथी मौक़ा मिलने पर अफ़ग़ानिस्तान में भी सक्रिय हो जाते हैं. हमले तेज़ अमरीकी ने हाल के दिनों में उत्तरी वज़ीरिस्तान में पायलट रहित विमानों से मिसाइल हमले तेज़ कर दिए हैं. इनमें एक हमला 3 सितंबर का भी था जिसमें कमांडो शामिल थे और उस हमले में अनेक पाकिस्तानी भी मारे गए थे. पिछले सप्ताह भी पाकिस्तानी सेना ने कहा था कि वो एक ऐसे विमान के मलबे की जाँच कर रही थी जिस पर शक था कि वो अमरीकी जासूसी विमान था जिसे दक्षिणी वज़ीरिस्तान में गिरा था. हालाँकि पाकिस्तानी सेना ने इन ख़बरों का खंडन किया था कि उस अमरीकी विमान को मार गिराया गया था. पाकिस्तान ने अपने क्षेत्र में होने वाले इन हमलों पर अमरीका के साथ विरोध दर्ज कराया है. पाकिस्तानी और अमरीकी सैनिकों के बीच पिछले सप्ताह सीमा पर गोलीबारी होने की भी ख़बरें आई थीं. पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने कहा है कि वह अपने देश की सीमाओं का उल्लंघन क़तई बर्दाश्त नहीं करेंगे. लेकिन अमरीकी विदेश मंत्रालय ने गत सोमवार को एक वक्तव्य जारी करके कहा है कि "वह पाकिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता" का सम्मान करता है. यह वक्तव्य पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी और अमरीका के विदेश उपमंत्री जॉन नीगरोपोंटे के बीच वाशिंगटन में हुई मुलाक़ात के बाद जारी किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें 'अमरीकी हेलिकॉप्टरों को भगाया गया'22 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस अमरीकी सेना के हमले में 15 मरे 03 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में 12 की मौत13 अगस्त, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में छह मारे गए 28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी सैनिकों पर हमला12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस पेशावर में सेना की बड़ी कार्रवाई28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 22 लोगों के शव मिले25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस 'युद्धविराम अब भी बरक़रार'24 मई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||