|
पेशावर में सेना की बड़ी कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तानी सेना ने सूबा सरहद की राजधानी पेशावर में चरमपंथियों के ख़िलाफ़ एक बड़ा अभियान शुरू किया है. पाकिस्तानी सैनिकों ने पेशावर को खैबर दर्रे से जोड़ने वाले हाइवे पर नाकाबंदी कर दी है. पेशावर से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सेना ने पहाड़ पर बने चरमपंथियों के मोर्चों पर गोलाबारी की है. ख़बर है कि अब तक की गोलाबारी में एक चरमपंथी की मौत हो गई है. माना जा रहा है कि हथियारबंद गुटों का संपर्क अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर स्थित कबायली इलाक़ों से काटने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. खैबर दर्रा मुख्य मार्ग है जिससे पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान की सीमा जुड़ी है. पाक-अफ़गान सीमा पर स्थित इलाक़े तालेबान समर्थक स्थानीय हथियारबंद गुटों का गढ़ माने जाते हैं. इस बीच पाकिस्तानी सेना के लिए मुसीबत बन चुके चरमपंथी बैतुल्ला महसूद ने घोषणा की है कि वे सरकार के साथ चल रही बातचीत को स्थगित कर रहे हैं. महसूद ने सरकार पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाया है, पाकिस्तान सरकार ने कबायली इलाक़ों से सेना हटाने का आश्वासन दिया था. बैतुल्ला महसूद सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों के अपहरण जैसे कई मामलों के लिए ज़िम्मेदार माने जाते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इस्लामाबाद में विदेशी रेस्टोरेंट में विस्फोट15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सेना की कैंटीन पर हमला, 15 की मौत13 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस चौधरी की सभा में धमाका, 17 मारे गए17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस लाल मस्जिद कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन13 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद की लाल मस्जिद का महत्व04 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||