|
टिफिन में हुआ ज़ोरदार धमाका... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाक़े में हुए बम धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका एक टिफिन में हुआ. प्रत्यक्षदर्शी गुड्डू ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो लोग आए. उन्होंने एक काला बैग नीचे फेंका. वहाँ खड़े एक बच्चे के ये चिल्लाने के बावजूद कि आपका सामान गिर गया है, मोटरसाइकिल सवार नहीं रुके और कुछ ही देर में धमाका हो गया. उन्होंने कहा धमाका बहुत तेज़ हुआ. हम बहुत तेज़ी से भागे. दो बच्चे घायल हो गए थे. बम बम कुमार का कहना है कि धमाका सड़क पर एक टिफिन में हुआ और आसपास की 8-10 दुकानों को नुक़सान हुआ. चश्मदीद पृथ्वीराज ने बताया कि मोटरसाइकिल पर दो लोग आए. उन्होंने एक बैग गिराया. जैसे ही पास में खड़े एक बच्चे ने इस टिफिन को उठाया, ज़ोरदार धमाका हो गया. एक और प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, "मेरी दुकान धमाके से 10 कदम दूर है. मोटरसाइकिल से टिफिन गिरा था, एक बच्चे ने जैसे ही उसे उठाया. तेज़ धमाका हुआ और चारों ओर धुआँ फैल गया. मेरे चाचा के पैर में चोट आई है." धमाके में घायल हुए एक बच्चे के मामा ने बताया कि धमाका ज़ोरदार था. उन्होंने कहा, "मेरे भानजे अंडे लाने गए थे. उसके साथ कुछ और दोस्त भी थे. उसकी हालत बहुत गंभीर है." | इससे जुड़ी ख़बरें दिल्ली के महरौली में धमाका, एक की मौत27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पिछले सिलसिलेवार बम धमाके27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस '...उनकी भी आस नहीं है बाबू'15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस दिल्ली धमाकों के बाद अलर्ट, कुछ को हिरासत में लिया14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'एक के बाद एक धमाके ने हिला दिया'13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||