BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 सितंबर, 2008 को 13:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दिल्ली में धमाका: एक की मौत, 18 घायल

धमाके की जाँच
बम धमाके में घायल हुए लोगों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है

राजधानी दिल्ली के महरौली इलाक़े में शनिवार की दोपहर हुए एक धमाके में एक बच्चे की मौत हो गई है और लगभग 18 लोग घायल हो गए है.

घायलों में से चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है.

धमाका दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके के व्यस्त चौराहों में से एक, अंधेरिया मोड़ से लगे वार्ड नंबर आठ में हुआ.

शनिवार को दोपहर क़रीब सवा दो बजे हुए जिस वक्त यह धमाका हुआ, उस वक्त बाज़ार में चहल-पहल थी.

जिस जगह यह धमाका हुआ है वहाँ दोनों ओर दुकानें हैं और इनके ऊपर लोगों के घर हैं. धमाके की गूँज आसपास के एक किलोमीटर के क्षेत्र में सुनी गई.

कैसे हुआ विस्फोट..?

घटनास्थल पर स्थानीय लोग
स्थानीय लोगों ने कंधों पर उठाकर घायलों को बाहर निकाला

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो अज्ञात लोग एक काली रंग की मोटरसाइकिल पर सवार होकर यहाँ आए और एक दुकान के सामने अपना कुछ सामान छोड़कर चल दिए.

इस पैकेट को एक महिला ने देखा और इन वापस जाते लोगों को टोका भी कि आपका सामान छूट गया है पर वे दोनों तेज़ी से वहाँ से निकल गए.

पैकेट को एक बच्चे ने छुआ और छूते ही उसमें एक ज़ोरदार धमाका हो गया. जाँच में लगी पुलिस टीम को घटनास्थल से कुछ कील और लोहे के टुकड़े मिले हैं.

पुलिस का कहना है कि इस धमाके में किसी शक्तिशाली विस्फोटक का इस्तेमाल नहीं हुआ है.

इन धमाकों को पिछले दिनों दिल्ली में हुए सिलसिलेवार धमाकों से जोड़कर न देखने की सलाह भी पुलिस ने दी है.

सुरक्षा कड़ी

घटनास्थल
पुलिस विस्फोट से जुड़े तथ्यों को जुटाने में लगी है

पिछले दिनों की घटनाओं से दिल्ली के माहौल में एक तरह का तनाव तो था ही, शनिवार को हुए इस धमाके ने दिल्ली पुलिस की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.

ताज़ा घटना को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बम रखकर जाने वालों की तलाश का काम किया जा रहा है.

पुलिस ने घटनास्थल की घेराबंदी करके तफ्तीश का काम शुरू कर दिया है. बम निरोधक दस्ते के अलावा एनएसजी के जवान और डॉग स्क्वायड की भी छानबीन में मदद ली जा रही है.

पुलिस का कहना है कि मोटरसाइकिल सवार युवकों की उम्र 20 से 25 साल बताई जा रही है.

ग़ौरतलब है कि दिल्ली में 13 सितंबर को पाँच सिलसिलेवार धमाके हुए थे जिसमें 22 लोग मारे गए थे.

महरौली धमाकों के पीड़ितटिफिन से हुआ धमाका
महरौली धमाके के प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि धमाका टिफिन में हुआ.
धमाके (फ़ाइल फ़ोटोधमाकों पर बैठक
गृह मंत्रालय ने धमाके के बारे में अटकलें न लगाने की सलाह दी है.
बड़े सिलसिलेवार धमाके
पिछले कुछ समय में भारत में हुए अनेक सिलसिलेवार धमाके.
प्रकाश सिंह'माहौल बदलना होगा'
प्रकाश सिंह मानते हैं कि सरकार को दिखाना होगा कि वह कुछ करना चाहती है.
इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली में पाँच धमाके, 20 की मौत
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
एक वो शनिवार... और एक यह
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पिछले सिलसिलेवार धमाके
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'एक के बाद एक धमाके ने हिला दिया'
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अहम सुराग़ हासिल करने का दावा
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
फ़िज़ा कुछ सहमी सहमी है
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली बम धमाकों की जाँच में तेज़ी
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>