BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 सितंबर, 2008 को 13:08 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी'
बम धमाका
महरौली धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है
दिल्ली के महरौली बम धमके के बाद गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने मीडिया को धमाके के बारे में अटकले लगाने से बाज़ रहने की सलाह दी और स्पष्ट किया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

दूसरी तरफ़ गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने आपात बैठक बुलाई, लेकिन बैठक के बाद उन्होने मीडिया से बात नहीं की.

गृह सचिव मधुकर गुप्ता का कहना था कि अधिकारी जाँच में लग गए हैं और इस धमाके के सभी संभावित पहलुओं की जाँच की जा रही है और अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.

मधुकर गुप्ता ने बताया के सभी उच्च अधिकारी घटना स्थल पर पहुँच चुके हैं और छानबीन की जा रही है.

पुलिस ने स्पष्ट किया कि वो इस धमाके को दिल्ली में पिछले दिनों हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से जोड़कर नहीं देख रही है.

'अटकलें न लगाए'

दिल्ली पुलिस आयुक्त वाई एस डडवाल से जब संवाददातओं ने पूछा कि क्या दिल्ली धमाकों के सिलसिले में जो लोग गिरफ़्तार किए गए हैं, उनसे जुड़े लोगों ने ये धमाका किया है तो उनका कहना था कि अभी कोई अटकलें नहीं लगाई जाएँ.

शिवराज पाटिल
पिछले दिनों दिल्ली में हुए बम धमाकों के लिए शिवराज पाटिल की कड़ी आलोचना की गई थी

धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट कर दिया गया है और दिल्ली की सड़कों पर सुरक्षा चौकस कर दी गई है.

मधुकर गुप्ता ने बताया कि इस धमाके में एक बच्चा मारा गया है जबकि 18 अन्य लोग घायल हुए हैं. उनके अनुसार घायलो में से 3-4 की हालत़ गंभीर है. घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है.

धमाके के स्थान को चारों तरफ़ से घेर लिया गया है.

भारतीय पुलिसआतंकवाद की विवेचना
विवेचना में आतंकवाद के ख़िलाफ़ उपायों की पड़ताल.
बड़े सिलसिलेवार धमाके
पिछले कुछ समय में भारत में हुए अनेक सिलसिलेवार धमाके.
प्रकाश सिंह'माहौल बदलना होगा'
प्रकाश सिंह मानते हैं कि सरकार को दिखाना होगा कि वह कुछ करना चाहती है.
धमाकेधमाकों की तस्वीरें
दिल्ली में हुए धमाकों की तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
दिल्ली के महरौली में धमाका, एक की मौत
27 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पिछले सिलसिलेवार धमाके
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'एक के बाद एक धमाके ने हिला दिया'
13 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
अहम सुराग़ हासिल करने का दावा
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
फ़िज़ा कुछ सहमी सहमी है
14 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
दिल्ली बम धमाकों की जाँच में तेज़ी
15 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>