|
आला पुलिस अधिकारियों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के दौरान एक अभियान में आतंकवाद निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत तीन बड़े पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई है. रेलवे पुलिस के महानिदेशक केपी रघुवंशी ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे की मौत हो गई है. ख़बरों के मुताबिक हेमंत करकरे के अलावा मुठभेड़ के विशेषज्ञ माने जाने वाले विजय सालस्कर और एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक काम्ते की भी इन हमलों में मौत हुई है. हमलावरों ने मुंबई में सात स्थानों पर धमाके किए और फायरिंग की. कम से कम पांच स्थानों पर चरमपंथी छुपे हुए हैं और कुछ लोगों को उन्होंने बंधक बना रखा है. ऐसे ही एक स्थान पर हेमंत करकरे भी तुरंत पहुंचे थे और खुद ही अभियान को अपने हाथ में लिया. इस दौरान उन्हें तीन गोलियां लगीं और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई. हेमंत करकरे इससे पहले रॉ में काम कर चुके हैं और एटीएस प्रमुख के तौर पर उनका कार्यकाल अच्छा माना जाता रहा है. मुंबई पुलिस के दो अधिकारियों विजय सालस्कर और अशोक कामते की भी मुठभेड़ में मौत हो गई है. | इससे जुड़ी ख़बरें आला पुलिस अधिकारियों की मौत26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'खून ही खून फैला हुआ था'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र ने कमांडो और सेना के जवान भेजे26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||