|
'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिणी मुंबई के कई इलाक़ों में संदिग्ध चरमपंथियों ने अंधाधुंध फायरिंग की और कुछ स्थानों पर धमाके भी हुए हैं. ताज होटल के पास मौजूद एक व्यक्ति एसएस अबरार ने फोन पर बीबीसी को बताया कि फायरिंग ताज होटल की लॉबी और लियोपोल्ड होटल के आस पास हुई है. अबरार का कहना था कि उन्होंने धमाके और फायरिंग की आवाज़ सुनी. उनका कहना था, ''मैं पास ही बैठा हुआ था. मैंने कोशिश की कि उधर जाऊं लेकिन भगदड़ मच गई. हम जा नहीं पाए. बहुत सारे लोग घायल भी हमने देखे. कुछ लोगों को गोली लगी हुई थी. '' अबरार का कहना था कि कुछ लोग बंदूकों से लैस थे और वो इधर उधर गलियों में भाग गए. उनका कहना था, '' ताज होटल के पीछे के इलाक़े मे लियोपोल्ड के पास भी धमाका हुआ है या गोलियां चली हैं. बहुत पुलिस भी पहुंच गई है और पुलिस भी घायल है. '' अबरार का कहना था कि पुलिस और संदिग्ध लोगों के बीच गोलीबारी हो रही है लेकिन इन संदिग्ध लोगों को वो देख नहीं पाए थे. अबरार का कहना था कि कुछ लोगों ने इन संदिग्ध बंदूकधारियों को देखा और लेकिन उनका चेहरा बता पाना मुश्किल है. | इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई में बड़े पैमाने पर चरमपंथी हमले, 78 मारे गए26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस आला पुलिस अधिकारियों की मौत26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'खून ही खून फैला हुआ था'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस केंद्र ने कमांडो और सेना के जवान भेजे26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||