BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 जुलाई, 2008 को 09:16 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
धमाकों की धमकी से घबराहट

कलकत्ता हाईकोर्ट
ई-मेल संदेश में हाईकोर्ट सहित शहर की कई ख़ास जगहों पर विस्फ़ोट करने की धमकी दी गई थी
बंगलौर और अहमदाबाद में सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद से सार्वजनिक जगहों पर विस्फोट करने की धमकी वाले ई-मेल संदेशों ने देश के दूसरे हिस्सों में भी हड़कंप मचा रखा है.

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कुछ मीडिया संगठनों को मंगलवार को मिले एक ई-मेल में शहर के कई प्रमुख स्थानों पर धमाके की धमकी ने लोगों में घबराहट बढ़ा दी.

बीबीसी कार्यालय को भी इंटरनेट से भेजा गया यह संदेश मिला है.

मेल भेजने वाले का दावा है कि वो प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंड्स इस्लामिक मूवमेंड ऑफ़ इंडिया यानी सिमी का प्रवक्ता है.

सिमी वह चरमपंथी संगठन है जिस पर बंगलौर और अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की साज़िश रचने का शक किया जा रहा है.

इस संदेश में कहा गया है, "तुम जो कर सकते हो, कर लो लेकिन हमें कोलकाता में धमाके करने से नहीं रोक पाओगे. धमाके दस बजे रात में शुरू होंगे."

'चरमपंथियों की सक्रियता'

कहाँ हो सकते हैं हमले...?
 वे रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे या बंदरगाह जैसे व्यस्त इलाक़े में इस तरह के हमले कर सकते हैं
पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी

संदेश भेजने वाले शख़्स ने कोलकाता के कुछ ख़ास जगहों के नाम भी गिनाए थे, जहाँ उसने धमाके करने की धमकी दी.

इन जगहों में कलकत्ता हाईकोर्ट, निक्को मनोरंजन पार्क, पार्क स्ट्रीट, साल्ट लेक, अपोलो अस्पताल, पार्क सर्कस और न्यू अलीपुर शामिल हैं.

हालाँकि हाईकोर्ट और निक्को पार्क में रात के समय कोई भीड़ नहीं होती है लेकिन बाक़ी इलाक़े ऐसे हैं जो आबादी वाले क्षेत्र हैं.

हाँ, पार्क स्ट्रीट के अलावा जिन भी जगहों के नाम इस मेल में डाले गए हैं, वहाँ रात में लोग आम तौर पर घरों में बंद हो चुके होते हैं.

ई-मेल में कहा गया, "हम इन जगहों को बर्बाद कर देंगे."

ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इस बात की ख़बर है कि कोलकाता में चरमपंथी मुस्लिम संगठन सक्रिय हैं.

इनका मानना है कि अगर इन लोगों ने धमाकों की कोई योजना बनाई भी है तो यह ई-मेल सुरक्षा एजेंसियों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश ही लगती है.

'भरमाने की कोशिश'

अहमदाबाद धमाके
बंगलौर धमाकों में दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि अहमदाबाद में 49 बेगुनाह मारे गए

राज्य पुलिस की विशेष शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "इस बात की कम गुंजाइश है कि वो उन जगहों पर धमाके करेंगे जिनके नाम उनलोगों ने लिखे हैं. ये हमारा ध्यान हटाने का प्रयास हो सकता है."

उनका कहना था, "वे रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे या बंदरगाह जैसे व्यस्त इलाक़े में इस तरह के हमले कर सकते हैं."

पुलिस ने शहर में तलाशी का सघन अभियान शुरू कर दिया है. तलाशी के काम में कोई दिक्कत न हो, इसके लिए शहर के शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल और थियेटरों को बंद करा दिया गया है.

कर्नाटक की राजधानी बंगलौर और गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में लगातार और सिलसिलेवार ढंग से हुए धमाकों में पचास से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

अलग-अलग राज्य की पुलिस का दावा है कि चेन्नई और सूरत में इसी तरह के धमाकों की साज़िश को नाकाम कर दिया गया है.

अहमदाबाद के अस्पताल में यशकराहता बचपन
अहमदाबाद में धमाकों के बाद, अस्पताल में भर्ती बच्चों की कहानी...
रोते-बिलखते परिजनमौत का मंज़र
अहमदाबाद धमाकों में 38 लोग मारे गए. ये संख्या और बढ़ सकती है.
बंगलौर धमाकों की जाँचआईटी में सीआईएसएफ़
धमाकों के बाद बंगलौर आईटी को सीआईएसएफ़ की सुरक्षा देने के संकेत.
अस्पताल में भर्ती घायलकराह रहा है जयपुर
जयपुर कराह रहा है. दर्द से और बेवजह, बिन बताए मिली इस चोट से भी.
घायलजयपुर में धमाके...
जयपुर में हुए सात धमाकों में 63 लोग मारे गए और 200 से ज़्यादा घायल हुए.
अख़बारों की सुर्ख़ियाँ'गुलाबी नगरी हुई लाल'
जयपुर में हुए बम धमाकों से संबंधित ख़बरें सभी अख़बारों में छाई हुई है.
धमाका - घटनास्थलनिंदा, आरोप-प्रत्यारोप
जहाँ धमाकों की निंदा हुई है वहीं भाजपा ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सूरत में बंद, एक और ज़िंदा बम मिला
30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सूरत में पुलिस ने 18 बम निष्क्रिय किए
29 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाकों पर भाजपा और कांग्रेस में ठनी
28 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'जनता को विचलित करने की कोशिश'
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
पाँच साल में भारत के बड़े धमाके
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
दहला देने वाले सच के साक्षी
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बंगलौर के बाद दहला अहमदाबाद, 38 मरे
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बंगलौर में कई धमाके, दो की मौत
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>