BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ सुरक्षा'
बंगलौर धमाकों की जाँच
बंगलौर में शुक्रवार को एक के बाद एक सात धमाके हुए थे जिसमें दो लोगों की मौत हो गई
भारत में सूचना प्रोद्योगिकी (आईटी) उद्योग के सबसे बड़े केंद्र बंगलौर में 25 जुलाई को सिलसिलेवार धमाकों के बाद वहाँ के आईटी उद्योग को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ़) की सुरक्षा देने के संकेत हैं.

केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि बंगलौर में आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ का सुरक्षा घेरा देने के लिए क़ानून में ज़रूरी संशोधन किया जाएगा.

मौजूदा क़ानून के तहत सीआईएसएफ़ के जवानों को सिर्फ़ सरकारी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा में ही लगाया जा सकता है.

हालाँकि बंगलौर पुलिस ने आईटी उद्योग की चिंता यह कहकर कम करने की कोशिश की है कि इसका निशाना आईटी उद्योग नहीं था.

राज्य पुलिस का कहना है कि कोई छोटा समूह है जो शहर में ख़ौफ़ पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

बंगलौर में शुक्रवार की दोपहर हुए एक के बाद एक सात विस्फोटों में दो लोग मारे गए थे और सात अन्य लोग घायल हो गए थे. ये कम शक्तिशाली धमाके थे.

कुछ भारतीय समाचार चैनलों पर शनिवार को भी बंगलौर में एक बम मिलने की ख़बर दिखाई गई है.

'राजनीति नहीं, जाँच करें'

घायलों से मिलते येदियुरप्पा
केंद्र सरकार ने कर्नाटक को धमाकों की जाँच के काम पर ध्यान केंद्रित करने को कहा है

केंद्रीय गृहमंत्री पाटिल ने तत्काल इस बात का भरोसा दिलाया है कि आईटी कंपनियों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी और शहर के तमाम प्रमुख प्रतिष्ठानों को सीआईएसएफ़ की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी.

उन्होंने कहा, "सीआईएसएफ़ को आईटी पार्क की सुरक्षा करने की इजाज़त देने की माँग उठी है. हम इससे सहमत हैं. लेकिन क़ानून इस सुरक्षा बल को सिर्फ़ सार्वजनिक उपक्रमों की सुरक्षा की अनुमति देता है इसलिए हम क़ानून में संशोधन करने वाले हैं ताकि आईटी कंपनियों को ज़रूरी सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके."

वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने राज्य सरकार से आरोप-प्रत्यारोप छोड़कर जाँच के काम पर ध्यान देने को कहा है.

उन्होंने कहा, "राज्य सरकार को इस समय राजनीति में नहीं उलझना चाहिए. उन्हें ऊँगलियाँ उठाने के बदले अपराधियों को पकड़ने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए."

लेकिन ख़ुद उन्होंने ही यह कहा कि भारतीय जनता पार्टी को यह याद रखना चाहिए कि कर्नाटक का शासन कौन चला रहा है और कौन राज्य की विधि-व्यवस्था देख रहा है.

हालाँकि जायसवाल ने कहा, "जब तक जाँच पूरी नहीं हो जाती है किसी को इसके लिए दोषी नहीं ठहराया जा सकता."

बंगलौर की प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो और इंफोसिस ने अपने कर्मचारियों के पूरी तरह सुरक्षित होने के बारे में जानकारी दी है और कहा है कि उनलोगों ने अपनी इकाइयों की सुरक्षा पहले से बढ़ा दी है.

धमाकों की भर्त्सना

मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री ने धमाकों की निंदा की है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बंगलौर में हुए बम धमाकों की भर्त्सना की है.

इनलोगों ने अपने बयान में इन धमाकों को देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए की कई क़ायराना हरकत बताया है.

राष्ट्रपति पाटिल ने धमाकों में हुई मौतों पर शोक जताया है और कहा कि इसका मक़सद देश में शांति का माहौल ख़राब करना था.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

उन्होंने धमाकों में मारे गए लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को पचास हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता देने की स्वीकृति दी है.

दूसरी तरफ़ संसद में मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने बंगलौर धमाकों के केंद्र सरकार पर तीख़े हमले किए लेकिन सत्तारूढ़ संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की अगुआ कांग्रेस ने उसके आरोपों को ख़ारिज़ कर दिया है.

भाजपा ने इन हमलों के लिए केंद्र को जिम्मेवार ठहराया है. उसका कहना है कि आतंकवादियों के जाल को बेनक़ाब करने में केंद्र की विफलता के कारण ऐसा हो रहा है.

वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने भी सरकार पर इस तरह की वारदातों के लिए जवाबदेह लोगों को पकड़ने में नाकामी का आरोप लगाया है.

जनता दल सेकुलर के नेता एचडी देवगौड़ा ने केंद्र और राज्य सरकार से राजनीतिक मतभेद भुलाकर आतंकवाद का मुक़ाबला करने की अपील की है.

शवगृहकौन थे और कहाँ के थे
जयपुर के एक अस्पताल में कुछ ऐसे शव हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई है.
सुबानामाँ का आंचल छिना
जयपुर में हुए धमाकों ने सुबाना की माँ को सदा के लिए छीन लिया.
धमाका - घटनास्थलनिंदा, आरोप-प्रत्यारोप
जहाँ धमाकों की निंदा हुई है वहीं भाजपा ने केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा है.
घायल व्यक्तिएक भयावह मंज़र
धमाकों के बाद का मंज़र बयान कर रहे हैं प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर आलोक मेहरा...
घटनास्थलप्रमुख चरमपंथी हमले..
भारत में हाल में हुए प्रमुख चरमपंथी हमलों पर एक नज़र डालें तो...
घटनास्थलजयपुर में धमाके...
जयपुर में हुए सात धमाकों में 60 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हुए.
मुंबई धमाकेसलाम मुंबई...
मुंबई में आम ज़िंदगी पटरी पर है पर सुरक्षा इंतज़ामों को लेकर गंभीरता कितनी?
इससे जुड़ी ख़बरें
बंगलौर में कई धमाके, दो की मौत
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
कश्मीर में विस्फोट, पाँच मरे, 18 घायल
24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
हैदराबाद धमाकों में 42 की मौत
26 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
मालेगाँव में तीन धमाके, 32 की मौत
08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
वाराणसी बम धमाकों में 15 की मौत
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>