BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 15 मई, 2008 को 11:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सपनों भर ज़िंदगी को मुट्ठी भर मिट्टी भी नहीं

शवगृह
कई लोगों के परिवारजनों का ही पता नहीं चल सका है
अनुपम अपनी आख़िरी नींद सो गया है. महज 20 बरस की जिंदगी देखकर सदा के लिए खामोश हो गया मंगलवार को जयपुर में हुए बम धमाकों में.

और तीन दिन बाद भी परिवार का कोई व्यक्ति नहीं आ सका उसके शव को लेने, अंतिम संस्कार करने.

अनुपम की तरह ही 12 शव अभी भी सवाई मानसिंह अस्पताल के शवगृह में पड़े हुए हैं.

इनमें से छह की पहचान हो गई है और छह अभी भी ऐसे हैं जिनकी सुध लेने वाला या पहचानने वाला कोई नहीं है.

प्रथमदृष्टया सभी शव ऐसे परिवारों के हैं जो या तो मज़दूर हैं, भीख मांगते हैं या फिर कुछ छोटा-मोटा काम करने वाले हैं.

जिन छह शवों की पहचान हुई है उनमें से चार भिखारियों के हैं. ये भिखारी उस मंदिर के पास भीख मांगते थे जहाँ मंगलवार को विस्फोट हुआ.

पर पहचान महज़ इतनी है कि ये भिखारी हैं... किसके बाप, भाई या बेटे हैं, इस बारे में पुलिस या प्रशासन के पास कोई मालूमात नहीं है.

यानी इन शवों का कोई वारिस नहीं. ये लावारिस से अभी भी शवगृह में पड़े हैं. उससे भी ज़्यादा जितने ये भीख मांगते हुए सड़कों पर होते थे.

एक कारीगर है आभूषणों का जिसने अपने हाथों से कितनी ही सुहागिनों के मंगलसूत्र तैयार किए होंगे, कितने ही बच्चों के शगुन तैयार किए होंगे पर सुंदर और अच्छे लगने वाले आभूषणों का हुनरमंद आज शवगृह में सड़ रहा है. उससे बदबू उठने लगी है.

मुट्ठी भर मिट्टी

मिट्टी के शरीर को मिट्टी में मिलाने में हमलावरों को कुछ चंद मिनट ही लगे पर मिट्टी हो चुके इन शवों को अभी भी मिट्टी नसीब नहीं हो रही है.

शवगृह
कई लोगों के नाम पते हैं लेकिन उनके रिश्तेदार अभी पहुँचे नहीं हैं

लंबे, छरहरे बदन के इंजीनियरिंग के छात्र, अनुपम का शव देखकर तो कलेजा मुँह में आने को होता है.

अनुपम बिहार के किसी ज़िले का रहनेवाला है. जयपुर के शंकरा इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता था. घर-परिवार के लोगों को बड़ी आस थी और उनके साथ कितनों के सपने साकार होने को थे.

अनुपम विस्फोट की शाम अपने दोस्तों के साथ बाज़ार में किताबें ख़रीदने आया था. पैसे कम थे इसलिए किताबें तो नहीं ले पाया पर सोचा क्यों न मंदिर में दर्शन करते चलें.

दर्शन के लिए बढ़े क़दम उसको ज़िंदगी भर के लिए किताबों, सपनों, अपनों...सबसे दूर लेकर चले गए.

तकलीफ़देह यह है कि अनुपम के कॉलेज की ओर से कोई अभी तक उसके शव की सुध लेने नहीं आया है. और न ही परिवार के लोगों से संपर्क करने की कोशिश की है.

शवगृह पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्वयंसेवियों ने बताया कि उसके दोस्तों ने बुधवार को वहाँ आकर उसकी पहचान की थी और उसके दिल्ली में रह रहे रिश्तेदारों को ख़बर की थी पर अभी तक कोई उसे लेने नहीं आ सका है.

बाकी के छह शव भी पहचान की आस में पड़े हैं. बार-बार कूलिंग रूम के खुलते दरवाज़े, बढ़ते तापमान और देखरेख के सरकारी ढर्रे में शव अब ख़राब होने लगे हैं. इतने कि बड़ी मुश्किल से उनके पास कुछ मिनट ठहर सका.

इन शवों में कई लोग शायद राजस्थान या दूसरे राज्यों से आए वो अभागे होंगे जिनके गाँव तक आज भी एक चिट्ठी पहुँचने में 10 दिन लग जाते हैं और पढ़वा पाने में कई घंटे.

भिखारी, मज़दूर, कामगार, रिक्शा खींचने वाले.. ऐसे कितने ही ग़रीब, असहाय और गुमनाम हमारी ज़िंदगी की रोज़मर्रा की ज़रूरतों का हिस्सा हैं पर इनका पता पूछने-बताने वाला कोई नहीं है शायद.

पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मौके मैंने देखे हैं जहाँ हमलों, दुर्घटनाओं में वो लोग शिकार हुए हैं जिनका सियासत और संपदा से कोई संबंध नहीं है. जो रोज़ जिंदा रहने का संघर्ष कर रहे हैं और उन्हें मौत भी इतना क्रूर अंजाम देती है. सचमुच ग़रीबी कई बार मौत से भी क्रूर होती है.

इन शवों का सच विस्फोट से पहले तक एक हंसती, खेलती और संघर्ष करती ज़िंदगी थी. आज इनका सच मिट्टी है और अभी भी इन्हें मुट्ठी भर मिट्टी नसीब नहीं है.

जयपुर धमाकेदहशत में गुलाबी नगरी
जयपुर में हुए धमाकों पर बीबीसी हिंदी की विशेष प्रस्तुति.
घायल मिलनरोटी के लिए कहाँ जाएँ?
पुलिसवालों का खाना बनाने वाले मिलन, घायल होने के बाद बेहाल हैं....
सुबानामाँ का आंचल छिना
जयपुर में हुए धमाकों ने सुबाना की माँ को सदा के लिए छीन लिया.
घायलजयपुर में धमाके...
जयपुर में हुए सात धमाकों में 63 लोग मारे गए और 200 से ज़्यादा घायल हुए.
इससे जुड़ी ख़बरें
'जाँच में अब तक कोई सफलता नहीं'
15 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
'खून से लाल हुई गुलाबी नगरी'
14 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
क्या माहौल था जयपुर का?
13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>