BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब सुबाना को कौन-सी कहानी सुनाएगी नानी...

सुबाना
इन धमाकों में सुबाना की माँ का आंचल छिन गया
मुंबई से नाना-नानी के घर आई एक छोटी सी बच्ची सुबाना. साथ में थी माँ और दो मौसियां. स्कूल बंद था सो गर्मी की छुट्टियों के लिए नानी के घर और जयपुर शहर से अच्छा क्या हो सकता था.

पर मंगलवार की शाम आतंक का जो तांडव जयपुर में हुआ उसके बाद सुबाना की दुनिया बदल गई. माँ का आंचल छिन गया, मौसियां सदा के लिए सो गईं.

सुबाना अपनी मां और दोनों मौसियों के साथ नेशनल हैंडलूम से ख़रीदारी करके लौट रही थी. उसे जल्दी थी घर जाने की और नाना-नानी, भाई को ख़रीदारी का सामान दिखाने की.

पर रिक्शा लेते वक्त एक भीषण विस्फोट हुआ जिसमें सुबाना की माँ और दोनों मौसियों की मौत हो गई.

सुबाना बुरी तरह से घायल है. नाना-नानी की हालत अपनी तीन बेटियाँ खोकर ख़राब है और उन्हें अस्पताल में इलाज कराना पड़ रहा है.

कुछेक रिश्तेदार सुबाना के पास पहुंचे हैं. अब्बा मुंबई से रवाना हो चुके हैं पर सुबाना सदमे में है. कुछ नहीं बोल रही. उसे नहीं पता की अम्मी कहाँ हैं, किस हाल में हैं.

आतंकित करता सच

सुबाना की नम और सवाल करती आखों में एक ऐसा मंज़र दर्ज हो चुका है जिसके बारे में सोचना बड़े-बड़ों के लिए मुश्किल है.

सुबाना इस ख़रीदारी के लिए इसलिए गई थी क्योंकि उसे चंद दिनों में वापस अपने शहर मुंबई जाना था और वहाँ जाने से पहले अपने दोस्तों को दिखाने के लिए उसे बहुत कुछ ख़ास ख़रीदना था.

पर अब अपनी जिस्म की चोटों से उबरकर जब सुबाना वापस लौटेगी तो उसके पास बताने के लिए शब्द कम और आंसू ज़्यादा होंगे.

अब सुबाना के लिए जयपुर बदल चुका है. नानी के पास अब शायद इस दर्द भरी सच्चाई से उसका ध्यान बंटाने के लिए कोई परियों, जादुगरों वाली कहानी न हो.

पहली क्लास में पढ़नेवाली सुबाना के लिए शायद गर्मी की छुट्टियाँ और जयपुर शहर अब दोनों ही डरावने हो चुके हैं.

आतंकवाद को सियासतदान चाहे जो भी नाम दें या जिस भी मजहब से जोड़ें, पर सुबाना का तो मजहब वो नहीं है.

विस्फोटजयपुर में विस्फोट
जयपुर में हुए धमाकों के बाद का मंज़र तस्वीरों में..
घटनास्थलजयपुर का माहौल...
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में हुए धमाकों के बाद जयपुर के माहौल पर विशेष रिपोर्ट..
अमरीकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता - मैक्कॉरमैकअमरीका ने की निंदा
अमरीका, पाकिस्तान समेत अनेक देशों ने जयपुर धमाकों की निंदा की है.
घायल व्यक्तिएक भयावह मंज़र
धमाकों के बाद का मंज़र बयान कर रहे हैं प्रत्यक्षदर्शी डॉक्टर आलोक मेहरा...
घटनास्थलप्रमुख चरमपंथी हमले..
भारत में हाल में हुए प्रमुख चरमपंथी हमलों पर एक नज़र डालें तो...
इससे जुड़ी ख़बरें
अजमेर धमाका: दो 'स्केच' जारी
23 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
धमाका डिगा नहीं पाया इबादत से
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अजमेर विस्फोट मामले में पूछताछ जारी
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>