BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 08 सितंबर, 2006 को 16:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मालेगाँव में तीन धमाके, 32 की मौत
मालेगाँव धमाकों में ज़ख़्मी हुए लोग
धमाके काफ़ी भीड़-भाड़ वाले समय में हुए
महाराष्ट्र के उपमुख्य मंत्री आरआर पाटिल ने कहा है कि नासिक ज़िले के मालेगांव शहर में एक मस्जिद के पास तीन धमाके हुए हैं जिनमें कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज़्यादा घायल हुए हैं.

हालांकि महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा ने घटना के एक दिन बाद शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या 32 ही है.

धमाके उस समय हुए जब बहुत से मुसलमान जुमे की नमाज़ के लिए इकट्ठा हुए थे.

स्थानीय विधायक शेख़ रशीद ने बीबीसी को बताया कि दो धमाके एक साथ बड़े क़ब्रिस्तान में हुए और उसके पाँच मिनट बाद एक और धमाका मुशावरत चौक में हुआ.

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गृह मंत्री शिवराज पाटिल और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से घटना की जानकारी ली.

उन्होंने इस घटना की निंदा की है और सभी लोगों से शांति और सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने की अपील की है.

 मैं इस घटना निंदा करता हूँ जिसमें निर्दोष लोगों की जानें गईं हैं. मैं देश के सभी लोगों से शांति और सांप्रदायिक सदभाव बनाए रखने की अपील करता हूँ
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

लोगों से मालेगाँव स्थित एनएन वाडिया डिस्पेंसरी के डॉक्टर एलएन चौहान ने बीबीसी से बातचीत में बताया है कि उनके अस्पताल में 25 लाशें पड़ी हैं.

उन्होंने कहा कि उनके अस्पताल में 125 लोग घायल अवस्था में लाए गए थे जिनमें से 25 लोगों की हालत गंभीर थी, डॉक्टर चौहान का कहना है कि गंभीर रूप से घायल लोगों के इलाज की पूरी सुविधा उनकी डिस्पेंसरी में न होने की वजह से इन लोगों को दूसरे बड़े अस्पतालों में भेज दिया गया है.

डॉक्टर चौहान ने बताया कि जिन 100 लोगों को मामूली चोटें आई थीं उन्हें मरहम पट्टी करके घर भेज दिया गया है.

नमाज़ के वक्त धमाका

मालेगाँव का मुशावरत चौक मुस्लिम बहुल इलाक़ा है और शुक्रवार को लोग नमाज़ अदा करने के लिए यहाँ बड़ी संख्या एकत्र हुए थे.

मालेगाँव में धमाके

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा का कहना था कि घटनास्थल पर तनाव है और पुलिस लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश कर रही है.

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि पूरे राज्य में पुलिस को सतर्क कर दिया गया है और केंद्रीय सुरक्षाबलों को संवेदनशील स्थानों पर तैनात करने के आदेश दे दिए गए हैं.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने बताया कि सीआरपीएफ की 24 कंपनियाँ यानि लगभग तीन हज़ार जवान महाराष्ट्र रवाना कर दिए गए हैं.

ग़ौरतलब है कि जुलाई में मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिनमें 182 लोगों की मौत हो गई थी.

मुंबई धमाकेआतंक की नई परिभाषा
मुंबई की लोकल ट्रेनों में विस्फोटों ने आतंक को एक नई परिभाषा दी है.
मुंबई धमाकेख़ुफ़िया तंत्र की ख़ामी?
क्या ख़ुफ़िया एजेंसियों की ख़ामी भी मुंबई धमाके के लिए ज़िम्मेदार है?
इससे जुड़ी ख़बरें
मालेगाँव में धमाके
भारत और पड़ोस
एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार
22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>