|
लोगों से संयम बरतने की अपील | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के मालेगांव में शुक्रवार को एक मस्जिद के पास कम से कम तीन धमाके हुए हैं जिनके बाद स्थानीय विधायक शेख़ रशीद ने स्थानीय लोगों से संयम बरतने की अपील की है. बीबीसी से बातचीत में शेख़ रशीद ने कहा कि स्थानीय विधायक भड़के हुए ज़रूर है लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत करने की काफ़ी कोशिश की है. शेख़ रशीद से भारतीय समय के अनुसार शाम पाँच बजे हुई बातचीत - जुमे की नमाज़ के बड़े क़ब्रिस्तान में एक ही साथ दो धमाके हुए और उसके पाँच मिनट बाद मुशावरत चौक में भी धमाका हुआ. तीस से पैंतीस के बीच लोग मारे गए हैं. और पचास से साठ लोग ज़ख़्मी हैं. हमारे लोग अस्पतालों में हैं और उन्होंने धमाकों के शिकार लोगों को अस्पताल पहुँचाया है. वहाँ लाशें पड़ी हैं और ज़ख़्मी लोगों का इलाज हो रहा है. विस्फोट के कारणों के बारे में शेख़ रशीद ने कहा कि वजह तो पुलिस ही बता सकती है. जब धमाके हुए वो जुमे की नमाज़ का वक़्त था और आज मुसलमानों की बड़ी रात है जिसे शबे बरात कहा जाता है और इस रात मुसलमान रातभर नमाज़ पढ़ते हैं. इसलिए क़ब्रिस्तान में आम दिनों के मुक़ाबले ज़्यादा भीड़ थी. वहाँ क़रीब 15 से 20 हज़ार लोग थे. क्योंकि सब लोग क़ब्रों पर जाकर दुआएँ करते हैं. ऐसे में आप क्या कर रहे हैं यह पूछे जाने पर शेख़ रशीद ने कहा कि जो मारे जा चुके हैं उन्हें तो कोई नहीं बचा सकता. जो लोग ज़ख़्मी हैं उन्हें सभी लोगों ने जल्द से जल्द अस्पताल पहुँचाया है और इसमें सभी धर्मों और जातियों का सहयोग मिला है और डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. सांप्रदायिक तनाव ऐसी स्थिति में सांप्रदायिक दंगे भड़कने की आशंका होती है, तो आप क्या कर रहे हैं, इसके जवाब में शेख़ रशीद ने कहा कि ये काम और ज़िम्मेदारी तो पुलिस की है. हम आम लोगों से संयम बरतने की अपील करेंगे. पुलिस भी लोगों को शांत करने की कोशिश कर रही है. लोग भड़के हुए हैं. ऐसी स्थिति कहीं भी पैदा हो, लोग तो भड़कते ही हैं. पुलिस ने भी संयम से काम लिया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मालेगाँव में तीन धमाके, 37 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस ने पत्रकार को गिरफ़्तार किया31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई विस्फोट मामले में दो और गिरफ़्तार25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||