|
अनेक नेताओं ने धमाकों की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र के मालेगाँव में धमाकों की प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, गृह मंत्री शिवराज पाटिल, भारत में अमरीका के राजदूत डेविड मल्फ़र्ड और अनेक अन्य नेताओं ने इनकी कड़ी निंदा की है. धमाकों में कम से कम 37 लोग मारे गए और सौ से ज़्यादा घायल हो गए हैं. हालांकि महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा ने घटना के एक दिन बाद शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या 32 ही है. गृह मंत्री शिवराज पाटिल का कहना था, " इस घटना के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों के साथ सरकार सख़्ती से निपटेगी. उनका मकसद केवल निर्दोष लोगों की हत्या नहीं बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को आपस में लड़ाना और अराजकता पैदा करना है." भारत में अमरीका के राजदूत डेविड मल्फ़र्ड ने एक बयान में कहा है कि उन्हें इस घटना से अत्यंत दुख हुआ. डेविड मल्फ़र्ड का कहना था कि 'आतंकवाद के ख़िलाफ़' युद्ध में अमरीका भारत के साथ खड़ा है. वाजपेयी सरकार पर बरसे बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ख़ालिदा ज़िया ने भी इन धमाकों की निंदा की है और कहा है कि ऐसे मुश्किल समय में हम भारत सरकार और जनता के साथ खड़े हैं. उधर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस हत्याकांड की निंदा की है और सरकार को भी आड़े हाथों लिया है. वाजपेयी कहना था, "वहाँ ऐसा बार-बार होता रहा है. सरकार क्यों 'आतंकवाद' का सामना करने में विफल है और उन्हें रोक नहीं सकती." देहरादून में भाजपा कार्यकारिणी के दौरान आयोजित आम सभा में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान से दो टूक बातें करने की ज़रूरत है. |
इससे जुड़ी ख़बरें मालेगाँव में धमाकों के बाद कई जगह कर्फ़्यू, तनाव08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'मालेगाँव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है'08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस लोगों से संयम बरतने की अपील08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में तीन धमाके, 37 की मौत08 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव के अस्पतालों में अफ़रातफ़री09 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मालेगाँव में धमाकेभारत और पड़ोस एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||