|
'मालेगाँव की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के गृह राज्यमंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कहा है कि मालेगाँव में हुए धमाके दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित कर पाने में सक्षम है. उन्होंने बीबीसी के मोहनलाल शर्मा को बताया, "मालेगाँव में जिस तरह से हमला हुआ है उसमें दो बम फटे हैं. इससे कम से कम 25 लोग मारे गए हैं. इसमें कुछ लोग घायल भी हुए हैं." बाद में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री आरआर पाटिल ने मृतकों की संख्या 37 बताई. हालांकि महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा ने शनिवार को बताया कि मृतकों की संख्या 32 है. गृह राज्यमंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कहा, "यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और हम समझते हैं कि महाराष्ट्र की राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं से निपटने में पूरी तरह से सक्षम है." उन्होंने कहा कि वो उम्मीद करते हैं कि इस तरह की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार वो सभी ज़रूरी क़दम उठाएगी जो उसे उठाने चाहिए. अंदेशा? गृह राज्यमंत्री से पूछा गया कि क्या मालेगांव की घटना उसी अंदेशे के तौर पर देखी जा सकती है जिसमें प्रधानमंत्री ने कुछ दिनों पहले कहा था कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा ख़तरे में हैं और आशंका जताई थी कि धार्मिक और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर चरमपंथियों के हमले हो सकते हैं. इसके जवाब में गृह राज्यमंत्री ने कहा, "इसे उसी अंदेशे से जोड़कर देखा जाए या न देखा जाए पर जिस तरह की सूचना हमारे पास थी, उन्हीं सूचनाओं के आधार पर हमने राज्य सरकार को आगाह किया था." उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि राज्य सरकारें आगाह नहीं थीं. बहुत से कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जाता है पर एक-दो आयोजनों में इस तरह की घटनाएँ घट जाती हैं और हम समझते हैं कि राज्य सरकारें इन्हें नियंत्रित कर पाने में सक्षम हैं." ग़ौरतलब है इस घटना से कुछ दिनों पहले जुलाई में मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे जिनमें 182 लोगों की मौत हो गई थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें एक चरमपंथी मारा गया, एक गिरफ़्तार22 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस कश्मीर में मुंबई धमाकों से जुड़ी गिरफ़्तारी04 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई पुलिस ने पत्रकार को गिरफ़्तार किया31 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस ज़िदगी दूर से ही सामान्य सी दिखती है26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई विस्फोट मामले में दो और गिरफ़्तार25 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||