BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 जुलाई, 2008 को 07:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कश्मीर में विस्फोट, पाँच मरे, 18 घायल

कश्मीर
कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में चरमपंथी गतिविधियों में तेज़ी आई है
भारत प्रशासित कश्मीर के बटमालू इलाके़ में बृहस्पतिवार हुए एक विस्फोट में कम से कम पाँच लोगों की मौत हो गई है जबकि जम्मू के डोडा में चरमपंथियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को मार दिया है.

श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में यह विस्फोट एक बस स्टैंड के पास हुआ जिसमें तीन लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई है और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

सभी पाँच मृतकों की पहचान हो गई है. . ये बिहार के मोहम्मद अफ़रोज़ की पत्नी और चार बच्चे थे. बच्चों की उम्र चार से 12 वर्ष के बीच थी.

घटना में 21 लोग घायल हैं जिन्हें श्रीनगर के महाराजा हरिसिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है.

घायलों की पहचान हो गई है और इनमें से 12 मध्य प्रदेश के हैं जो अमरनाथ की यात्रा से लौट रहे थे.

इसके अलावा यूपी के तीन, नेपाल के दो, बंगाल के एक और तीन स्थानीय नागरिक भी घायल हैं.

श्रीनगर दक्षिण के पुलिस अधिकारी अतुल गोयल ने बीबीसी से विस्फ़ोट की पुष्टि की है लेकिन इनके कारणों पर या टारगेट पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

मध्य प्रदेश से अमरनाथ यात्रा करने आए अमर सिंह बताते हैं, ' हम 14 लोग थे और जम्मू के लिए टिकट ले रहे थे तब धमाका हुआ. मुझे अभी पता नहीं कि मेरे कितने लोग मारे गए हैं. '

बस स्टैंड के पास मैकेनिक बशीर अहमद का कहना था कि उन्हें पहले लगा कि टायर फटा है.

उनका कहना था, ' बड़े ज़ोर की आवाज़ आई. मैं बाहर दौड़ा तो देखा ब्लास्ट हुआ है. हमने चिल्ला चिल्ला कर पास के सीआरपीएफ़ कैंप से सुरक्षाकर्मियों को बुलाया लेकिन कोई नहीं आया तो हमने प्राइवेट गाड़ियों में घायलों को अस्पताल भेजा. '

बशीर का कहना था कि मरने वालों में चार बच्चे है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

मरने वालों में एक महिला भी शामिल है.

अभी तक किसी ने इस घटना की ज़िम्मेदारी नहीं ली है और ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया था या फिर आईईडी के ज़रिए.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में कश्मीर में चरमपंथी गतिविधियों में लगातार बढ़ोतरी हुई है.

इसके मद्देनज़र दो दिन पहले राज्यपाल ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ संयुक्त कमान मुख्यालय में एक बैठक की थी.

इस बैठक में तय किया गया था कि सुरक्षा बल चरमपंथियों कि ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई करेंगे लेकिन कोशिश करेंगे कि इसमें आम नागरिकों को किसी भी तरह का कोई नुकसान न पहुंचे.

जम्मू में भी हमला

उधर जम्मू के डोडा ज़िले में चरमपंथियों ने बुधवार देर रात एक पूर्व चरमपंथी और उनके परिवार के तीन सदस्यों की गोली मारकर हत्या कर दी है.

जम्मू से बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी ने डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रघुबीर सिंह के हवाले से बताया है कि हिज़बुल मुजाहिदीन के तीन चरमपंथियों ने मरमत गांव में गुलाम हसन के घर पर हमला किया.

मरमत गांव जम्मू से 190 किलोमीटर दूर है.

पुलिस के अनुसार हथियारबंद चरमपंथियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें आत्मसमर्पण कर चुके गुलाम हसन, उनकी पत्नी, 17 वर्षीय बेटी और चार वर्ष के भतीजे की मौत हो गई.

गुलाम हसन 2004 तक चरमपंथी संगठन हिज़बुल के सदस्य रहे थे लेकिन बाद में उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया था और चरमपंथियों से लड़ने के लिए अस्थायी तौर पर गठित विशेष पुलिस अधिकारी सेवा में भर्ती हो गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
तनाव के बाद जम्मू में कर्फ़्यू
24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
अब असली मुद्दे पर बात हो: पाकिस्तान
12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
धमाके में नौ भारतीय सैनिक मारे गए
19 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
गुलमर्ग में पर्यटक समेत दो की मौत
20 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>