|
कश्मीर में मुठभेड़, पाँच चरमपंथी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में अधिकारियों का कहना है कि कुपवाड़ा ज़िले में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का ज़िला कमांडर मारा गया है. शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार अन्य चरमपंथी भी मारे गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक़ पुलिस और सेना के अधिकारियों ने वारनू के जंगलों में छिपे चरमपंथियों को ढूँढ़ने के लिए एक संयुक्त अभियान चलाया था उसी दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई. इसे क्षेत्र में हुई अब तक हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक बताया जा रहा है. मुठभेड़ के दौरान जैश-ए-मोहम्मद का ज़िला कमांडर अमजद भाई और उनके तीन साथी भी मारे गए है. अमजद भाई एक पाकिस्तानी नागरिक हैं. कुपवाड़ा के ज़िला पुलिस प्रमुख विजय कुमार ने कहा कि ये भारतीय सुरक्षा को मिली एक अहम क़ामयाबी है. वहीं एक अन्य घटना भारतीय फौज ने केरान क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के पास हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी को मार गिराया है. सेना के एक प्रवक्ता के मुताबिक़ वो व्यक्ति सीमा रेखा पर भारत की तरफ़ घुसपैठ कर रहा था. | इससे जुड़ी ख़बरें मुफ़्ती: कश्मीर में पाक रुपया भी चले15 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस एक 'चरमपंथी' से मुलाक़ात13 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीरः सामुहिक कब्रों की जाँच की माँग08 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस वरिष्ठ हिज़्ब कमांडर गिरफ़्तार03 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पैंतीस साल बाद कश्मीर आज़ाद03 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||