|
तनाव के बाद जम्मू में कर्फ़्यू | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित राज्य जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर में बुधवार को अमरनाथ मंदिर बोर्ड की ज़मीन को लेकर आंदोलन कर रहे एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. इसके बाद पैदा हुए तनाव के बाद शहर में गुरुवार की सुबह से कर्फ़्यू लगा दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी और अमरनाथ संघर्ष समिति के बंद के आह्वान और बुधवार के तनाव को देखते हुए कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया गया है. जम्मू में अमरनाथ संघर्ष समिति की ओर से पिछले दिनों से आंदोलन किया जा रहा है. उनकी माँग है कि सरकार को अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन वापस देनी चाहिए. इस ज़मीन को लेकर हुए विवाद के बाद सरकार ने अमरनाथ मंदिर बोर्ड से यह ज़मीन वापस ले ली थी. तनाव दस दिनों तक चले प्रदर्शन और बंद के बाद हिंदू संघर्ष समिति ने शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने का फ़ैसला किया था. इसी के तहत कुछ लोग भूख हड़ताल कर रहे थे. राज्य भाजपा के एक पदाधिकारी ने बीबीसी को बताया कि बुधवार को 25 वर्षीय युवक कुलदीप कुमार ने एक भावुक भाषण दिया जिसमें उन्होंने कहा कि इस संघर्ष को शायद बलिदान की ज़रुरत है और सबको थोड़ी देर में इसका पता चल जाएगा. बताया जाता है कि इसके बाद कुलदीप कुमार वहीं गिर पड़े और अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद संघर्ष समिति और भाजपा ने विरोध प्रदर्शन शुरु किया और दुकाने बंद करवानी शुरु कर दीं. प्रदर्शनकारियों ने सरकार और राज्यपाल के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी भी की. प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को जम्मू में बंद का आह्वान किया था. हिंदू बहुल जम्मू इलाक़े में बुधवार के तनाव को देखते हुए प्रशासन ने गुरुवार की सुबह से एक दिन का कर्फ़्यू लगाने की घोषणा की है. अधिकारियों का कहना है कि यदि स्थिति नियंत्रण में नहीं रही तो कर्फ़्यू की मियाद बढ़ाई जा सकती है. | इससे जुड़ी ख़बरें दरगाह में आग, विरोध में प्रदर्शन05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू में कर्फ़्यू, बाहरी इलाक़ों में झड़पें02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ बोर्ड को भूमि देने का फ़ैसला रद्द01 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कश्मीर में प्रदर्शन, यासीन मलिक घायल28 जून, 2008 | भारत और पड़ोस अमरनाथ विवाद के लिए सर्वदलीय बैठक25 जून, 2008 | भारत और पड़ोस बोर्ड को ज़मीन देने के मामले पर विरोध23 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||