BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 01 जुलाई, 2008 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरनाथ बोर्ड को भूमि देने का फ़ैसला रद्द
ग़ुलाम नबी आज़ाद
ग़ुलाम नबी आज़ाद की सरकार ने फ़ैसला वापस ले लिया है
जम्मू कश्मीर सरकार ने अमरनाथ मंदिर बोर्ड के वनभूमि देने का फ़ैसला वापस ले लिया है.

बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन ने बताया है कि मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें ये फ़ैसला किया गया.

कैबिनेट ने कहा है कि 100 एकड़ ज़मीन पर्यटन विभाग को सौंप दी जाएगी.

इससे पहले रविवार को राज्यपाल एनएन वोहरा ने पेशकश की थी अगर सरकार ये आश्वासन दे कि वो तीर्थयात्रियों को सुविधाएँ मुहैया कराएगी तो मंदिर प्रबंधन ज़मीन वापस कर देगा.

जम्मू-कश्मीर सरकार ने कुछ दिन पहले अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने का निर्देश जारी किया था लेकिन इस पर हुए विरोध प्रदर्शन के बाद पीपुल्स डेमोक्रैटिक पार्टी यानी पीडीपी ने कांग्रेस की अगुआई वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

ज़मीन देने के विरोध में गठित एक्शन कमेटी ने श्रीनगर में कई दिनों तक प्रदर्शन किया. पीडीपी के समर्थन वापस लेने और ज़मीन आवंटन का विरोध तेज़ होने के बाद मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने रविवार को ज़मीन वापस लेने की पेशकश की थी.

अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने के फ़ैसले के बाद भड़की हिंसा में अब तक चार लोग मारे जा चुके हैं.

उधर जम्मू में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को दी गई ज़मीन वापस लेने के फ़ैसले का विरोध जारी है.

जम्मू में विरोध

कश्मीर घाटी में इस मुद्दे पर हुई हिंसा में चार लोग मारे जा चुके हैं

जम्मू से बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के मुताबिक कई स्थानों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई. प्रशासन ने जम्मू के कई हिस्सों में कर्फ़्यू लगा दिया है.

झड़पों मेंबीस से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में पाँच पुलिस वाले भी हैं जिनमें से तीन की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

जम्मू कश्मीर सरकार के नए फ़ैसले के ख़िलाफ़ भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू में तीन दिन के बंद का आह्वान किया है.

जम्मू के डिविज़नशल कमिश्नर सुधांशु पांडे ने बताया, लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हमने कर्फ़्यू लगाया है.

 ज़मीन आवंटन का फ़ैसला वापस लेना ये दर्शाता है कि सरकार ने मुस्लिम कट्टरपंथियों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है. भाजापा इस मुद्दे को लोगों तक ले जाएगी और उनसे जनादेश माँगेगी
अशोक खजूरिया

पुलिस ने कहा है कि उधमपुर और सांबा जैसे इलाक़ों में भी प्रदर्शन हुए हैं. मुस्लिम बहुल क्षेत्रों जैसे राजौरी, डोडा आदि में भी कई जगह बंद रहा.

राज्य में भाजपा इकाई के अध्यक्ष अशोक खजूरिया ने कहा है, "ज़मीन आवंटन का फ़ैसला वापस लेना ये दर्शाता है कि सरकार ने मुस्लिम कट्टरपंथियों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है. भाजापा इस मुद्दे को लोगों तक ले जाएगी और उनसे जनादेश माँगेगी."

इस बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद को सात जुलाई तक बहुमत साबित करने को कहा है.

पीडीपी कांग्रेस के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल थी और इसके 18 विधायक हैं.

87 सदस्यों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा में कांग्रेस के 21 विधायक हैं और उसे सीपीएम के दो और आठ निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है.

विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के 24 सदस्य हैं और उसने पहले ही कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार को समर्थन देने से इनकार कर दिया है.

जबकि चार सदस्यों वाली पैंथर्स पार्टी और गठबंधन सरकार के बीच 2005 से ही मनमुटाव चल रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़मीन वापस करने की पेशकश
29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ ज़मीन मुद्दा और गहराया
26 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>