BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 26 जून, 2008 को 10:53 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरनाथ ज़मीन मुद्दा और गहराया
प्रदर्शन
अमरनाथ मंदिर बोर्ड को 40 हेक्टेयर ज़मीन देने के फ़ैसले का घाटी में विरोध हो रहा है
भारत प्रशासित कश्मीर में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को पास की वनभूमि दिए जाने के राज्यपाल के फ़ैसले के विरोध में गुरूवार को लगातार तीसरे दिन भीषण विरोध प्रदर्शन हुए हैं और जन-जीवन लगभग पूरी तरह से ठप्प हो गया.

श्रीनगर से बीबीसी संवाददाता अल्ताफ़ हुसैन के अनुसार राजधानी के अलावा घाटी में सोपोर, अनंतनाग और शोपियान से विरोध प्रदर्शनों और पुलिस के साथ झड़पों की ख़बरें आ रही है.

घाटी में प्रदर्शनों के दौरान पुलिस फ़ायरिंग में अब तक तीन लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

पूरी घाटी में शहरों और कस्बों में गुरुवार को दुकानें बंद रहीं और सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही दिखाई दे रही है.

स्कूल, कॉलेज और बैंक भी बंद हैं. अधिकतर दफ़्तर बंद हैं या फिर कुछ सीमित से कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं.

उधर विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू बाहुल्य जम्मू क्षेत्र में हड़ताल का आहवान किया है. राज्य में सांप्रदायिक स्तर पर विभाजन का ख़तरा पैदा हो गया है.

जम्मू से बीबीसी संवाददाता बीनू जोशी के अनुसार इन संगठनों का कहना है कि जम्मू में प्रदर्शन इसलिए किया गया है ताकि एक हिंदू तीर्थस्थल को ज़मीन देने से रोकने के कश्मीर केंद्रित राजनीतिक षडयंत्र के ख़िलाफ आवाज़ उठाई जा सके.

जम्मू में प्रदर्शनकारियों ने कश्मीरी नेताओं और अलगाववादियों के विरुद्ध नारे लगाए.

'सर्वदलीय बैठक निर्रथक'

मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद ने बुधवार को जल्दबाज़ी में बुलाए एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि वे इस मुद्दे को सुलझाने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुला रहे हैं.

ग़ुलाम नबी आज़ाद
मुख्यमंत्री आज़ाद की बुलाई सर्वदलीय बैठक को पीडीपी ने निरर्थक बताया है

लेकिन इसके बाद भी प्रदर्शनों में कोई कमी नहीं आई है. यहाँ तक कि सरकार में कांग्रेस की सहयोगी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सर्वदलीय बैठक को 'निर्रथक' कहा है और इसे ख़ारिज कर दिया है.

विरोध प्रदर्शनों का नेतृत्व अलगाववादी संगठन कर रहे हैं. उनका कहना है कि अमरनाथ मंदिर प्रबंधन बोर्ड के 40 हेक्टेयर ज़मीन दिया जाना एक साज़िश है ताकि 'ऐसे ग़ैर-मुस्लिम लोगों को घाटी में बसाया जा सके जो कश्मीरी नहीं हैं.'

हालाँकि, मुख्यमंत्री आज़ाद ने कहा कि अमरनाथ गुफ़ा के आसपास दी गई ज़मीन पर तब तक कोई भी निर्माण कार्य नहीं होने दिया जाएगा जब तक इस मुद्दे का समाधान नहीं हो जाता.

कश्मीर में अमरनाथ मंदिर को ज़मीन देने का विरोधफ़ायरिंग में एक मरा
अमरनाथ ज़मीन विवाद पर पुलिस की गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई.
कश्मीर में हड़ताल (फ़ाइल फ़ोटो)बंद ने थामे क़दम...
जम्मू-कश्मीर में बस वालों की हड़ताल के कारण हज़ारों तीर्थयात्री फँस गए हैं.
अमरनाथ यात्रायात्रा से प्रदूषण
अमरनाथ यात्रा के दौरान घाटी में पर्यावरण असंतुलन पर चिंता व्यक्त की गई है.
अमरनाथ यात्राशिवलिंग पर विवाद
अमरनाथ यात्रा के गुफ़ा मंदिर के शिवलिंग को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है.
गुलमर्गरौनक लौट रही है
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में पर्यटकों की संख्या एक बार फिर बढ़ रही है.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमरनाथ को ज़मीन देने का विरोध
24 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
अमरनाथ कैंप के पास धमाका
17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>