|
अमरनाथ तीर्थयात्रियों की भीड़ से परेशानी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की भीड़ एकाएक बढ़ जाने के कारण प्रशासन को ख़ासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि प्रशासन और श्राइन बोर्ड दोनों ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि अगले एक-दो दिनों में भीड़ सामान्य हो जाएगी. कुछ भारतीय मीडिया में वहाँ भगदड़ मचने की ख़बरें मिली थीं लेकिन कश्मीर के महानिरीक्षक एसएम सहाय और श्राइन बोर्ड के मदन मंटू ने इस ख़बर का खंडन किया है. एसएम सहाय का कहना है कि एक यात्री की दिल का दौरा पड़ने से मौत हुई है और वह कोई हादसा नहीं था. भीड़ प्रशासनिक अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि दरअसल हर साल यात्रा के दिन से पहले बहुत से यात्री अमरनाथ जाकर लौट आते थे. लेकिन इस बार उन्हें रोक दिया गया था और इसकी वजह से बेसकैंप में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. जब लगा कि लोगों को संभाला नहीं जा सकेगा तो यात्रा तय तिथि से पहले ही शुरु कर दी गई. आमतौर पर प्रशासन पहले दिन 18 सौ लोगों को और दूसरे दिन 38 सौ लोगों को अमरनाथ के लिए रवाना करता है. लेकिन जैसा कि अधिकारी बता रहे हैं पहले ही दिन कोई 11 हज़ार लोग बैरिकेड तोड़कर वहाँ चले गए जबकि बुधवार को 36 हज़ार लोग वहाँ चले गए. इससे रास्ते में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुण कुमार का कहना है कि वहाँ 10 हज़ार यात्रियों के लिए तो सुविधाएँ हैं लेकिन अगर इससे ज़्यादा लोग हो गए तो व्यवस्था गड़बड़ाने लगती है. | इससे जुड़ी ख़बरें समय से पहले शुरु हुई अमरनाथ यात्रा16 जून, 2008 | भारत और पड़ोस ग्रेनेड हमले में नौ अमरनाथ यात्री घायल 21 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ कैंप के पास धमाका17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पिघल रहा है अमरनाथ का शिवलिंग30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ शिवलिंग को लेकर उठे सवाल18 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रा अब 40 दिनों तक चलेगी25 जून, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||