|
अमरनाथ यात्रा अब 40 दिनों तक चलेगी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर में होने वाली अमरनाथ यात्रा अब 40 दिनों तक चलेगी. इस यात्रा को सिर्फ़ एक महीने तक चलाने के मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद के आदेश के बाद राज्य में चल रही गठबंधन सरकार के सामने भी संकट आ खड़ा हुआ था. इससे पहले शुक्रवार को गठबंधन सरकार में शामिल काँग्रेस के चार मंत्रियों ने इस मामले पर अपना त्यागपत्र दे दिया. बाद में केंद्र सरकार के दख़ल के बाद मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद ने अब अमरनाथ यात्रा को बढ़ाकर 40 दिन करने का निर्देश दिया. अब 29 जुलाई की जगह 20 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू होगी और 40 दिनों तक चलेगी. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मुख्यमंत्री के नए आदेश के बाद काँग्रेस के इन मंत्रियों ने अपना इस्तीफ़ा वापस लिया है या नहीं. वैसे काँग्रेस के इन मंत्रियों ने अपना त्यागपत्र पार्टी हाई कमान के पास भेजा था. बाद में केंद्रीय गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने इस बारे में मुख्यमंत्री मुफ़्ती मोहम्मद सईद और उप मुख्यमंत्री मंगतराम शर्मा से बातचीत की और मामला बातचीत से सुलझाने की अपील की थी. गुरुवार रात को भी इस बारे में काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी, पार्टी महासचिव अंबिका सोनी, काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल और जम्मू-कश्मीर काँग्रेस समिति के अध्यक्ष ग़ुलाम नबी आज़ाद ने आपस में विचार-विमर्श किया. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||