|
ग्रेनेड हमले में नौ अमरनाथ यात्री घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम शहर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए ग्रेनेड हमले में नौ लोग घायल हो गए. इस साल अमरनाथ यात्रियों पर ये दूसरा हमला है. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक एसएम सहाय ने बताया कि ग्रेनेड से किए गए हमले में घायल सभी लोग तीर्थयात्री हैं. इस साल अमरनाथ यात्रा शुरू होने के बाद यह दूसरा हमला है. इससे पहले इसी सप्ताह मंगलवार की रात अमरनाथ यात्रियों के लिए बने बालटाल कैंप के पास एक बम धमाका हुआ था, जिसमें 17 लोग घायल हो गए थे. बाद में घायलों में से एक की मौत हो गई थी. मृतक अलीगढ़ का रहने वाला था और उसका नाम राजेश कुमार बताया गया था. हालाँकि तब घायल होने वालों में सिर्फ़ एक तीर्थयात्री था. घायल होने वाले अन्य लोगों में सीआरपीएफ़ के तीन जवान, कुछ स्थानीय व्यापारी और अन्य लोग थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरनाथ कैंप के पास धमाका17 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरू01 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पिघल रहा है अमरनाथ का शिवलिंग30 जून, 2007 | भारत और पड़ोस अमरनाथ शिवलिंग की जाँच के आदेश29 जून, 2006 | भारत और पड़ोस अमरनाथ यात्रा से प्रदूषण पर चिंता28 जून, 2006 | भारत और पड़ोस जम्मू में ग्रेनेड हमला, एक की मौत12 जून, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||