BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 02 जुलाई, 2008 को 14:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जम्मू में कर्फ़्यू, बाहरी इलाक़ों में झड़पें

प्रदर्शन
जम्मू शहर में कर्फ़्यू लगा हुआ है और स्थिति ख़ासी तनावपूर्ण बनी हुई है
भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को ज़मीन देने का आदेश वापस लिए जाने के ख़िलाफ़ जम्मू क्षेत्र में बुधवार को भी प्रदर्शन हुए हैं.

जम्मू शहर के लगभग पूरे इलाक़े में कर्फ़्यू लगा हुआ है लेकिन पूरे इलाक़े में स्थिति काफ़ी तनावपूर्ण है.

जम्मू शहर में कई जगह पर आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन बड़ी संख्या में जम्मू के बाहरी इलाक़ों में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.

किश्तवाड़, भद्रवाह, नगरौटा, मुट्ठी, कठुआ और पुंछ-राजौरी इलाक़ों में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं और कई जगह हिंसा भी हुई है.

किश्तवाड़ में मंगलवार को पुलिस फ़ायरिंग हुई थी जिसमें तीस लोग घायल हो गए थे जिनमें से तीन पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर थी. बुधवार को भी वहाँ पुलिस फ़ायरिंग हुई है और 12 लोग घायल हैं.

भद्रवाह में भी कई जगह पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें होने की ख़बर है.

जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर पटोली इलाक़े के आसपास अवरोध लगाए गए हैं और यातायात ठप्प है.

ज़मीन आबंटन पर राजनीति

भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ मंदिर बोर्ड को उस समय के राज्यपाल की सिफ़ारिश पर लगभग सौ एकड़ ज़मीन दिए जाने का कश्मीर घाटी में ज़ोरदार विरोध हुआ था.

जम्मू में प्रदर्शन
विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को देशव्यापी बंद का आहवान किया है

कई दिन घाटी में जनजीवन ठप्प रहा था और प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व अलगाववादी संगठन कर रहे थे. विरोध प्रदर्शनों के दौरान हुई पुलिस फ़ायरिंग में तीन लोग मारे गए थे और अनेक घायल हुए थे.

उस समय जम्मू-कश्मीर की सरकार में शामिल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी इस फ़ैसले का विरोध किया था और बाद में उसने कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

इसके बाद मुख्यमंत्री ग़ुलाम नबी आज़ाद की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें अमरनाथ बोर्ड को ज़मीन देने के आदेश को निरस्त कर दिया गया.

लेकिन इस फ़ैसले के साथ ही हिंदू बहुल जम्मू क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल ने राज्य सरकार को निशाना बनाना शुरु किया और सरकार के अमरनाथ बोर्ड से समर्थन वापस लेने के फ़ैसले का विरोध किया.

मंगलवार को भी जम्मू के कई इलाक़ों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं जिनमें बीस से ज़्यादा लोग घायल हो गए थे. एक स्थान पर पुलिस फ़ायरिंग भी हुई थी.

विश्व हिंदू परिषद ने ज़मीन दिए जाने के फ़ैसले को वापस लेने के राज्य सरकार के निर्णय के ख़िलाफ़ गुरुवार को देशव्यापी बंद की घोषणा की है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ज़मीन वापस करने की पेशकश
29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>