|
गुलमर्ग में पर्यटक समेत दो की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर के गुलमर्ग में हुए एक ग्रेनेड हमले में एक पर्यटक और एक स्थानीय बच्चे की मौत हो गई है और चार अन्य लोग घायल हुए हैं. राजधानी श्रीनगर से 52 किलोमीटर दूर गुलमर्ग में एक बस स्टैंड के निकट ग्रेनेड का धमाका हुआ. धमाके में उत्तर प्रदेश से आए एक पर्यटक अशोक कुमार की मौत हो गई. चार घायलों में दो पर्यटक और दो स्थानीय नागरिक है. अभी तक किसी ने भी इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. पिछले तीन दिनों में यह तीसरा हमला है. पहले बनिहाल में ग्रेनेड धमाका हुआ था. जबकि शनिवार को श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर सेना पर हमला हुआ था जिसमें नौ सैनिक मारे गए थे. असर लेकिन गुलमर्ग में हुए हमले के कारण राज्य में आने वाले पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ सकता है. अमरनाथ ज़मीन विवाद के कारण पहले ही बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर से चले गए थे. ब पर्यटक स्थल गुलमर्ग में हुए हमले के कारण स्थिति और बिगड़ सकती है. भारत प्रशासित कश्मीर में आने वाले दिनों में चुनावी प्रक्रिया शुरू होने वाली है और इस बीच वहाँ हिंसा में एकाएक तेज़ी आ गई है. पिछले दिनों केंद्रीय रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा था कि देश के अंदर और बाहर की कुछ ताक़ते राज्य में चुनावी प्रक्रिया को रोकने की कोशिश करेंगी. इस बीच नई दिल्ली में सोमवार को भारत और पाकिस्तान के गृह सचिवों की भी मुलाक़ात हो रही है जिसमें कश्मीर पर भी चर्चा होने की संभावना है. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाके में नौ भारतीय सैनिक मारे गए19 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस अब असली मुद्दे पर बात हो: पाकिस्तान12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस ग़ुलाम नबी आज़ाद का इस्तीफ़ा स्वीकार07 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले में पाँच जवान मारे गए05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस 'ज़मीन वापसी के बारे में देश को बताएँगे'05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कुपवाड़ा में मुठभेड़, 11 चरमपंथी मारे गए02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||