|
धमाके में नौ भारतीय सैनिक मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत प्रशासित कश्मीर में हुए एक बम धमाके में नौ भारतीय सैनिक मारे गए हैं. सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ब्रिगेडियर केए मुथियानी ने बताया है कि कई सैनिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायल सैनिकों को अस्पातल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के मुताबिक़ घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है. सेना के अधिकारी के मुताबिक़ बम धमाका राजधानी श्रीनगर से 14 किलोमीटर दूर नरबाल के पास श्रीनगर-बारामूला राजमार्ग पर हुआ. ये धमाका उस समय हुआ जब सेना का एक काफ़िला वहाँ से गुज़र रहा था. धमाका इतना ज़बरदस्त था कि एक बस के परखच्चे उड़ गए. इस बस पर 30 सैनिक सवार थे. पुलिस के मुताबिक़ ये जवान छुट्टी पर थे और घर जा रहे थे. बम धमाके के बाद राजमार्ग को कुछ घंटों तक यातायात के लिए रोक दिया गया था. लेकिन अब राजमार्ग दोबारा खोल दिया गया है. अभी तक किसी भी संगठन ने इस धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. शुक्रवार को ही श्रीनगर के निकट हुए एक ग्रेनेड हमले में 35 लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें अब असली मुद्दे पर बात हो: पाकिस्तान12 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लागू10 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथी हमले में पाँच जवान मारे गए05 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस कुपवाड़ा में मुठभेड़, 11 चरमपंथी मारे गए02 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस गीलानी की ग़ैर-कश्मीरियों को चेतावनी20 जून, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||