BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 नवंबर, 2006 को 14:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पश्चिम बंगाल में ट्रेन धमाके, 12 मारे गए

ट्रेन में धमाके
धमाके में 40 लोग घायल भी हुए हैं
पश्चिम बंगाल में एक पैसेंजर ट्रेन में हुए दो बम धमाकों में कम से कम 12 लोग मारे गए हैं और 50 लोग घायल हो गए हैं.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी बंगाल में बेलाकोवा के निकट हल्दीबाड़ी पैसेंजर ट्रेन में हुए धमाके के कारण दो डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.

आठ लोगों की मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों की मृत्यु अस्पताल में हुई. उत्तरी बंगाल का यह इलाक़ा नेपाल, भूटान और पड़ोसी राज्य असम से घिरा हुआ है.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि अभी भी कई लोग डिब्बे में फँसे हुए हैं.

दोनों डिब्बों में आग लगने के कारण राहत कार्य में मुश्किल आ रही है.

धमाका

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक़ इस ट्रेन के दो डिब्बों को एक अन्य ट्रेन दार्जीलिंग एक्सप्रेस से जोड़ा जाना था. जो उत्तरी बंगाल को कोलकाता से जोड़ती है.

लेकिन इसके पहले ही इन डिब्बों में धमाका हो गया. घायलों को जलपाईगुड़ी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल लोगों को सिलिगुड़ी के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन धमाकों के लिए कौन ज़िम्मेदार है. पुलिस और ख़ुफ़िया अधिकारियों का कहना है कि इसके पीछे पश्चिम बंगाल और पड़ोसी असम में सक्रिय अलगाववादी गुटों का हाथ हो सकता है.

लेकिन उन्होंने इस धमाके के पीछे इस्लामी कट्टरपंथी संगठनों का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया.

वर्ष 1999 के बाद उत्तरी बंगाल में यह पहला बड़ा धमाका है. उस समय सैनिकों को करगिल लेकर जा रही एक ट्रेन में धमाका हुआ था और 10 सैनिक मारे गए थे.

पिछले कुछ महीनों में उत्तरी बंगाल ज़िले से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए गए है.

इससे जुड़ी ख़बरें
ट्रेन पटरी से उतरी, कई घायल
29 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस
मुंबई की लोकल ट्रेनें
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
ट्रेन में सवार यात्रियों के अनुभव
11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
नक्सलियों ने रेलवे इंजन उड़ाया
05 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
भारत की सबसे तेज़ ट्रेन शुरु
15 फ़रवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
रेल दुर्घटना 'तोड़ फोड़' का नतीजा
30 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>