BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 27 जुलाई, 2008 को 04:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
17 धमाकों से दहला अहमदाबाद, 45 मौतें
धमाकों में मारे गए लोगों के परिजन
सबसे बड़ा धमाका अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में हुआ
गुजरात के अहमदाबाद में शनिवार की शाम 90 मिनट के भीतर एक के बाद एक 17 बम धमाकों में अब तक 45 लोग मारे गए हैं और कुछ घायलों की हालत 'अत्यंत गंभीर' बताई जा रही है. है

धमाकों में सौ से अधिक लोग घायल हैं.

गुजरात के गृह राज्य मंत्री अमित शाह ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

उनका कहना था, ' अहमदाबाद के सिविल और वीएस अस्पताल के डॉक्टर कह रहे हैं कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. अभी तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है.'

मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अस्पतालों का दौरा किया है और मामले की जांच क्राइम ब्रांच ने शुरु कर दी है.

इस बीच रविवार की सुबह अहमदाबाद के हठकेश्वर इलाक़े में एक कूड़े के डिब्बे में जिंदा बम मिला जिसे बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस बम में टाइमर लगा हुआ था.

शुक्रवार को बंगलौर और उस ठीक एक दिन बाद अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार धमाकों के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने रविवार को दिल्ली में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस महानिदेशकों के साथ एक अहम बैठक बुलाई है.

इस बैठक में पूरे देश के सुरक्षा की स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा. सभी राज्यों के साथ-साथ सभी महानगरों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है.

गुजरात में सेना को सतर्क रहने के लिए कहा गया है और रेपिड एक्शन फ़ोर्स के दस्तों को तैनात कर दिया गया है. सुरक्षाकर्मियों ने गुजरात में रविवार की सुबह फ़्लैग मार्च किया.

केंद्र की तरफ़ से एनएसजी कमांडो और बम निरोधक दस्ते अहमदाबाद पहुँच चुके हैं. बम निरोधक दस्ते की एक टीम और रविवार को रवाना होगी.

केंद्रीय गृह सचिव मधुकर गुप्ता ने बताया कि ये टीम धमाकों में इस्तेमाल की गई विस्फोटक साम्रगी की जाँच कर रही है.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

सूत्रों के अनुसार अहमदाबाद में हुए धमाकों में मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि सौ से ज़्यादा लोग घायल हैं.

मारे गए और घायलों के परिजन
अहमदाबाद में हुए 17 धमाकों में 119 लोग घायल भी हुए हैं जो सरकारी अस्पतालों में भर्ती हैं

सबसे बड़ा धमाका अहमदाबाद के अस्पताल में हुआ जहाँ दो डॉक्टरों समेत सबसे ज़्यादा लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

स्थानीय समाचार पत्र के संपादक अजय उमठ के अनुसार इस सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पर एक साथ दो धमाके हुए जिसमें सबसे ज़्यादा 25 लोगों के मारे जाने की आशंका है.

उनका कहना है कि जिस तरह के धमाके सिविल अस्पताल में हुए हैं उनकी जाँच के बाद पुलिस को लगता है कि इसमें 'आरडीएक्स' या 'मानव बम' का इस्तेमाल किया गया हो सकता है.

शहर के निजी अस्पतालों में भी कई लोग भर्ती हैं जिनकी गिनती नहीं की गई है. इसलिए अहमदाबाद बम धमाकों में मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

बम निष्क्रिय किए गए

एजेंसी रिपोर्टों के अनुसार अरविंद मिल परिसर में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन की बस में एक ज़िंदा बम पाया गया जिसे बाद में बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया. इस बम में रात 12 बजे का टाइमर लगाया गया था.

धमाकों के बाद जायज़ा लेता पुलिसकर्मी
देर रात अहमदाबाद में अरविंद मिल परिसर में खड़ी एक बस में बम निष्क्रिय किया गया

इसी तरह से दो-तीन जगहों से कुछ और बम भी निष्क्रिय किए गए.

फोरेंसिक साइंस के जानकारों का कहना है कि धमाके शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाक़ों में साइकिलों के ज़रिए कराए गए. इन साइकिलों पर एक नीला झोला या पॉलीथीन के बैग टंगे थे जिनमें जिलेटिन की छड़े इस्तेमाल कर धमाके कराए गए.

जानकारों का कहना है कि जिस तरह से कम तीव्रता वाले धमाके किए गए हैं उससे धमाकों का तरीका बंगलौर धमाकों की तरह ही है.

अहमदाबाद में धमाकों के बाद का दृश्यअहमदाबाद में धमाके
अहमदाबाद में हुए 17 धमाकों में 38 लोग मारे गए और लगभग 100 घायल हैं.
पेपरसत्तर मिनट, सत्रह धमाके
कुछ अख़बारों के मुताबिक धमाकों की ज़िम्मेदारी इंडियन मुजाहिदीन ने ली है.
आरोप-प्रत्यारोप का दौर
धमाकों के तुरंत बाद ही राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है.
इससे जुड़ी ख़बरें
बंगलौर के बाद दहला अहमदाबाद, 38 मरे
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
दहला देने वाले सच के साक्षी
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
बंगलौर में कई धमाके, दो की मौत
25 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
'आईटी उद्योग को सीआईएसएफ़ सुरक्षा'
26 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>