|
बंगलौर में कड़ी सुरक्षा, बम निष्क्रिय | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कर्नाटक की राजधानी बंगलौर में सिलसिलेवार धमाकों के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शनिवार को शहर के फ़ोरम मॉल के पास एक ज़िंदा बम मिला जिसे निष्क्रिय कर दिया गया है. शुक्रवार को एक के बाद एक आठ बम धमाकों में दो लोग मारे गए थे और लगभग दस घायल हुए. बंगलौर के पुलिस कमिश्नर शंकर बिदरी ने बताया कि इन धमाकों की जाँच चल रही है. कोई सुराग मिला है या नहीं, ये बताने से उन्होंने इनकार कर दिया. धमाकों के सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है. पुलिस कमिश्नर का कहना था, "हम तेज़ी से जाँच में जुटे हुए. इस मामले में जैसे ही किसी की गिरफ़्तारी होती है, सूचना दी जाएगी." कड़ी सुरक्षा उन्होंने कहा कि सूचना प्रोद्यौगिकी (आईटी) से जुड़े प्रतिष्ठानों और अन्य संवेदनशील इलाक़ों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. इसके लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इस बीच शनिवार सुबह कोरमंगला में फ़ोरम मॉल के पास एक ज़िंदा बम मिला जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया. इसके बारे में पुलिस कमिश्नर ने बताया, "हमें सूचना मिली की मॉल की दीवार से सटे टिन के खुले बक्से में बम है. बम निरोधक दस्ते ने तत्परता से कार्रवाई की और इसे निष्क्रिय कर दिया गया." कोरमंगला के पास कई आईटी कंपनियों के दफ़्तर हैं. ये इलाक़ा मादिवाला के नज़दीक है जहाँ शुक्रवार को दो धमाके हुए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें कश्मीर में विस्फोट, पाँच मरे, 18 घायल24 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबादः विस्फोट में 19 की मौत06 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस असम के बाज़ार में बम विस्फोट, छह मरे29 जून, 2008 | भारत और पड़ोस जयपुर में धमाके: 60 मारे गए, सौ से अधिक घायल13 मई, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्वोत्तर में कई जगह विस्फोट, 18 घायल08 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||