BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जुलाई, 2008 को 14:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्लामाबादः विस्फोट में 19 की मौत
रैली के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में एक बम धमाके में 19 लोग मारे गए हैं जिनमें से ज़्यादातर पुलिसकर्मी हैं.

इस्लामाबाद से बीबीसी के स्थानीय संवाददाता शहज़ाद मलिक ने बताया कि मरनेवालों में 14 पुलिसकर्मी हैं और पाँच आम नागरिक.

पुलिस का कहना है कि यह एक आत्मघाती बम हमला था जिसमें जान-बूझकर पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया.

इस धमाके को लाल मस्जिद पर हुई सैनिक कार्रवाई से जोड़कर देखा जा रहा है, यह धमाका मस्जिद के निकट स्थित थाने के बाहर हुआ है.

यह धमाका ऐसे समय पर हुआ है जबकि इस्लामाबाद में रविवार को देश भर के मदरसों के छात्र लाल मस्जिद पर सैनिक कार्रवाई की बरसी के मौक़े पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

 लाल मस्जिद की बरसी के मौक़े पर आयोजित रैली के ख़त्म होने के पंद्रह मिनट बाद धमाका हुआ, यह धमाका लाल मस्जिद कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुआ
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

समाचार एजेंसी एएफ़पी को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "लाल मस्जिद की बरसी के मौक़े पर आयोजित रैली के ख़त्म होने के पंद्रह मिनट बाद धमाका हुआ, यह धमाका लाल मस्जिद कुछ सौ मीटर की दूरी पर हुआ."

रैली में हिस्सा लेने वालों ने मस्जिद पर सैनिक कार्रवाई करने का आदेश देने वालों को सज़ा दिए जाने की माँग की और अमरीका के ख़िलाफ़ जंग जारी रखने के नारे भी लगाए.

इस सम्मेलन में एक प्रस्ताव पारित किया गया है कि जिसमें कहा गया है कि परवेज़ मुशर्रफ़ ख़ुद लाल मस्जिद पर कार्रवाई के लिए ज़िम्मेदार थे इसलिए उन्हें क़ातिल क़रार देते हुए सरेआम फाँसी दी जाए.

लाल मस्जिद में रविवार को राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश भर के मदरसों में पढ़ने वाले हज़ारों छात्र हिस्सा ले रहे हैं.

अब से एक साल पहले लाल मस्जिद में शरण लेने वाले चरमपंथियों को बाहर निकालने के सेना ने धावा बोला था जिसमें 100 से अधिक लोग मारे गए थे, मारे जाने वालों में लाल मस्जिद के इमाम अब्दुल रशीद गाज़ी भी शामिल थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान में जातीय हिंसा में 40 मरे
27 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस
सूबा सरहद में धमाका, 13 की मौत
18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में धमाका, पाँच की मौत
07 जून, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>