|
सूबा सरहद में धमाका, 13 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद के मरदान शहर में हुए एक संदिग्ध आत्मघाती हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है. धमाके में कई लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक़ घायलों में कई लोगों की गंभीर बनी हुई है. धमाका एक सैनिक छावनी के निकट हुआ. मारे गए लोगों में चार सैनिक हैं. धमाके के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. अभी तक किसी ने धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ये इलाक़ा तालेबान समर्थक चरमपंथियों के निशाने पर रहा है. ऐसा कहा जाता रहा है कि तालेबान समर्थकों ने सूबा सरहद के क़बायली इलाक़ों में ही पनाह ली हुई है. ये सारा इलाक़ा अत्यंत दुर्गम है और वहाँ स्थानीय लोगों में इस्लामी कट्टरपंथियों को लेकर सहानुभूति भी रही है. अमरीका में 9/11 के हमले के बाद आतंकवाद के विरूद्ध अमरीका की अगुआई में शुरू हुए संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने क़बायली इलाक़ों में कार्रवाई शुरू की. दोनों पक्षों के बीच कई बार संघर्ष हुए. लेकिन इसके बाद कई बार स्थानीय नेताओं के सहयोग से विद्रोहियों और सरकार के बीच समझौते भी हुए. सबसे अधिक चर्चा हुई थी सितंबर 2006 में हुए समझौते की जिसमें उत्तरी वज़ीरिस्तान के विद्रोहियों के साथ समझौता हुआ था. लेकिन कोई साल भर के बाद अगस्त 2007 में ये समझौता टूट गया. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी राजदूत रिहा हुए17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कार बम धमाके में तीन मारे गए25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विस्फोट, कम से कम 40 मरे02 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के राजदूत लापता11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में '40 विद्रोही मारे'21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस स्वात में जवानों सहित 13 की हत्या27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||