|
कार बम धमाके में तीन मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद में हुए एक ज़बर्दस्त कार बम धमाके में तीन लोग मारे गए हैं. एक दिन पहले ही चरमपंथियों ने हमले रोकने की बात कही थी. इस वर्ष मार्च में नई सरकार के गठन के बाद से पाकिस्तान के अफ़ग़ानिस्तान से सटे कबायली इलाक़ों में चरमपंथी हमलों में कमी आई थी. और गुरुवार को ही पाकिस्तान के एक शीर्ष तालेबान कमांडर बैतुल्लाह महसूद ने अपने समर्थकों को देश में हमले रोकने का हुक्म दिया है. बैतुल्लाह महसूद वही व्यक्ति है जिस पर पाकिस्तानी अधिकारी पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की हत्या का आरोप लगाते हैं. धमाका ताज़ा कार बम धमाका सूबा सरहद के मरदान शहर में पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किया गया. धमाके में तीन लोग मारे गए और लगभग 15 घायल हुए हैं. मारे गए लोगों में दो आम नागरिक और एक पुलिसकर्मी है. धमाके में पुलिस चौकी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. आस-पास स्थित होटलों और दुकानों को भी नुकसान पहुँचा है. प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद अख़्तर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "बड़ा धमाका था. होटल और पुलिस चौकी के बीच कार खड़ी थी जिसमें धमाका हुआ." उनका कहना है कि कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं. एक और प्रत्यक्षदर्शी सिकंदर ख़ान ने बताया कि जब धमाका हुआ तब होटल में कुछ लोग मौजूद थे और दुकानें खुल रही थी. | इससे जुड़ी ख़बरें बैतुल्लाह महसूद ने 'शांति का हुक्म' दिया24 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान का एक बड़ा 'चरमपंथी' रिहा22 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने एक और मिसाइल परीक्षण किया21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस चरमपंथियों से बातचीत का समर्थन21 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी राजदूत तालेबान के बंधक'19 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस शरणार्थियों को लेकर पाक की आलोचना17 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||