|
पाकिस्तान के राजदूत लापता | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अफ़ग़ानिस्तान से आ रही रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पाकिस्तान के राजदूत तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन पेशावर से राजधानी काबुल की ओर आते समय लापता हो गए हैं. अधिकारियों को डर है कि सूबा सरहद के ख़ैबर ज़िले में कहीं उनका अपहरण न कर लिया गया हो. काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के मुताबिक़ स्थानीय समय के मुताबिक़ 10.45 बजे के आसपास उनसे संपर्क टूट गया था. रिपोर्ट के मुताबिक़ अफ़ग़ानिस्तान की सीमा पर उन्हें कार बदलनी थी. लेकिन वे वहाँ पहुँचे ही नहीं. अफ़ग़ानिस्तान से लगी पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़े में तालेबान समर्थक चरमपंथियों का बड़ा प्रभाव है. घटना बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी रेड क्रॉस के चार सदस्य भी इसी इलाक़े से लापता हो गए थे. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद सादिक़ ने बताया कि तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन पेशावर से काबुल सड़क मार्ग से जा रहे थे. उन्होंने कहा कि फ़िलहाल ना वे उनके अपहरण की पुष्टि कर रहे हैं और ना ही इसका खंडन. अफ़ग़ानिस्तान में बीबीसी संवाददाता एलेस्टर लीथेड ने कहा है कि ख़ैबर एजेंसी की पुलिस का मानना है कि तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन का अपहरण कर लिया गया है. ख़ैबर एजेंसी में पाकिस्तान सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं है. बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि इस घटना से साबित होता है कि अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे सीमावर्ती इलाक़ों में कितनी अस्थिरता है. | इससे जुड़ी ख़बरें तीन पाकिस्तानी सैनिक गिरफ़्तार10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 20 की मौत09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं' 09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में 'संघर्षविराम' की घोषणा07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर का चालीसवाँ, चुनाव अभियान शुरू07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल की मौत06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत सार्वजनिक06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||