|
पाकिस्तान में विस्फोट, कम से कम 40 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के सूबा सरहद में रविवार को हुए एक आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. समाचार एजेंसियों के मुताबिक विस्फोट सूबा सरहद के दरा आदमखेल इलाके में हुआ है. इसमें कई लोग घायल भी हुए हैं. यह अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगा हुआ इलाक़ा है जहाँ इस वर्ष की शुरुआत में सैनिकों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष हुआ था. प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को यह विस्फोट एक क़बायली बैठक के दौरान हुआ जिसमें स्थानीय अधिकारी भी हिस्सा ले रहे थे. धमाके के समय अधिकारी चरम पंथियों से इलाक़े में तालिबानी गतिविधियां बढ़ने पर चर्चा कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ इस बैठक में हज़ारो लोग शामिल थे. धमाका एक स्थानीय आधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया कि बैठक ख़त्म ही हुई थी कि ज़ोर का धमाका हुआ. ख़बरे ये भी आ रहीं हैं कि एक जवान आदमी ने नेताओं के ऊपर गिरा और धमाका कर दिया. हादसे में घायल हुए रमीन ख़ान ने समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को बताया, “बहुत बड़ा धमाका था वो चारो तरफ़ शरीर के टुकड़े और ख़ून ही ख़ून था.” डॉक्टरों का कहना है कि घायलों की हालत गंभीर है इसलिए मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है. पाकिस्तान में हाल ही संपन्न हुए आम चुनावों में इस इलाके की धर्मनिरपेक्ष पार्टियों ने धार्मिक दलों को शिकस्त दी थी. ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिम में स्थित मिंगोरा शहर में भी एक आत्मघाती बम हमला हुआ था जिसमें कम से कम 35 लोग मारे गए थे. एक पुलिसकर्मी की अंत्येष्टि में हिस्सा लेने जा रहे लोगों पर हुए इस आत्मघाती हमले में क़रीब 65 लोग घायल हो गए थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'कश्मीर' बाद में सुलझा लेंगे: ज़रदारी01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस बेनज़ीर हत्याकांड में मेहसूद पर आरोपपत्र01 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 35 की मौत29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||