|
पाकिस्तान में जातीय हिंसा में 40 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में सूबा सरहद में जातीय हिंसा में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. यह ख़ून-ख़राबा दो शिया-सुन्नी गुटों के बीच टकराव का नतीजा है, बताया जा रहा है कि सुन्नी मत को मानने वाले औरकज़ई कबीले और शिया काचई कबीले के बीच संघर्ष में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है. कोहाट ज़िले से बीबीसी के संवाददाता ने ख़बर दी है कि दोनों गुटों के बीच बुधवार को हिंसक झड़पें शुरू हुई थीं. कोहाट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महताब ख़ान ने बीबीसी को बताया, "लाउतांग इलाक़े में भारी हथियारों के इस्तेमाल की वजह से कई घरों को भारी नुक़सान पहुँचा है." महताब ख़ान ने कहा कि मारे गए लोगों में कई औरतें और बच्चे भी शामिल हैं लेकिन मारे गए लोगों की लाशें नहीं निकाली जा सकी हैं क्योंकि लड़ाई अब भी जारी है. बुधवार को 20 लोगों की जान गई थी और गुरुवार को भी अब तक इतने ही लोगों के मारे जाने की इत्तला है. हिंसा का दौर तब शुरू हुआ जब काचई कबीले के नियंत्रण वाले इलाक़े में औरकज़ई कबीले के कुछ लोगों पर हमला हुआ. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि औरकज़ई कबीले के 10 गुटों ने काचई बहुल इलाक़े को चारों तरफ़ से घेर रखा है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया तो बड़े पैमाने पर खून ख़राबा हो सकता है. ख़बरें मिल रही हैं कि पाकिस्तान सरकार ने वहाँ तोप वाले हेलिकॉप्टरों की तैनाती कर दी है. एक अन्य घटना में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम कबायली इलाक़े में एक एम्बुलेंस पर हमला हुआ है जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और एक सुरक्षाकर्मी शामिल है. अधिकारियों का कहना है कि यह हमला भी जातीय दुर्भावना से प्रेरित था, एंबुलेंस पाराचिनार इलाक़े से कुर्रम एजेंसी की ओर जा रही थी तभी कई हथियारबंद लोगों ने उस पर गोलों और स्वाचालित हथियारों से हमला कर दिया. | इससे जुड़ी ख़बरें कंधार में धमाका, दस से ज़्यादा मरे17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं' 09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अफ़ीम का विकल्प देना होगा'05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अफ़ग़ानिस्तान में अतिरिक्त तैनाती16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस तालेबान का जाने माने होटल पर हमला 14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'रिश्वत' देकर छूट गया तालेबान कमांडर08 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पूर्व तालेबान कमांडर अब गवर्नर07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||