BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 मार्च, 2008 को 16:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में जातीय हिंसा में 40 मरे
लड़ाई में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है
पाकिस्तान में सूबा सरहद में जातीय हिंसा में कम से कम 40 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.

यह ख़ून-ख़राबा दो शिया-सुन्नी गुटों के बीच टकराव का नतीजा है, बताया जा रहा है कि सुन्नी मत को मानने वाले औरकज़ई कबीले और शिया काचई कबीले के बीच संघर्ष में भारी हथियारों का इस्तेमाल किया गया है.

कोहाट ज़िले से बीबीसी के संवाददाता ने ख़बर दी है कि दोनों गुटों के बीच बुधवार को हिंसक झड़पें शुरू हुई थीं.

कोहाट के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी महताब ख़ान ने बीबीसी को बताया, "लाउतांग इलाक़े में भारी हथियारों के इस्तेमाल की वजह से कई घरों को भारी नुक़सान पहुँचा है."

महताब ख़ान ने कहा कि मारे गए लोगों में कई औरतें और बच्चे भी शामिल हैं लेकिन मारे गए लोगों की लाशें नहीं निकाली जा सकी हैं क्योंकि लड़ाई अब भी जारी है.

बुधवार को 20 लोगों की जान गई थी और गुरुवार को भी अब तक इतने ही लोगों के मारे जाने की इत्तला है.

हिंसा का दौर तब शुरू हुआ जब काचई कबीले के नियंत्रण वाले इलाक़े में औरकज़ई कबीले के कुछ लोगों पर हमला हुआ.

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि औरकज़ई कबीले के 10 गुटों ने काचई बहुल इलाक़े को चारों तरफ़ से घेर रखा है.

उनका कहना है कि अगर सरकार ने समय पर हस्तक्षेप नहीं किया तो बड़े पैमाने पर खून ख़राबा हो सकता है.

ख़बरें मिल रही हैं कि पाकिस्तान सरकार ने वहाँ तोप वाले हेलिकॉप्टरों की तैनाती कर दी है.

एक अन्य घटना में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे कुर्रम कबायली इलाक़े में एक एम्बुलेंस पर हमला हुआ है जिसमें पाँच लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक महिला और एक सुरक्षाकर्मी शामिल है.

अधिकारियों का कहना है कि यह हमला भी जातीय दुर्भावना से प्रेरित था, एंबुलेंस पाराचिनार इलाक़े से कुर्रम एजेंसी की ओर जा रही थी तभी कई हथियारबंद लोगों ने उस पर गोलों और स्वाचालित हथियारों से हमला कर दिया.

इससे जुड़ी ख़बरें
कंधार में धमाका, दस से ज़्यादा मरे
17 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं'
09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'अफ़ीम का विकल्प देना होगा'
05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'बेनज़ीर की हत्या में महसूद का हाथ'
18 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में अतिरिक्त तैनाती
16 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
तालेबान का जाने माने होटल पर हमला
14 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पूर्व तालेबान कमांडर अब गवर्नर
07 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>