|
पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र में धमाका | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में परमाणु हथियार तैयार करने की क्षमता रखनेवाले ख़ुशाब परमाणु संयंत्र में धमाका हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है. ख़ुशाब भारी जल संयंत्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है. पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग का कहना है कि जब संयंत्र को रखरखाव के लिए बंद किया जा रहा था, उस समय गैस लीक होने के कारण ये धमाका हुआ. आयोग का कहना है कि एहतियात के तौर पर संयंत्र को खाली करा लिया गया है. परमाणु आयोग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और इससे आम लोगों को कोई ख़तरा नहीं है. ख़ुशाब रिएक्टर के पास रहनेवाले लोगों का कहना है कि उन्होंने एक भारी धमाके की आवाज़ सुनी थी. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये संयंत्र पाकिस्तान के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम से संबंधित है और यहाँ पहली बार कोई हादसा हुआ है. अहम संयंत्र माना जाता है कि ख़ुशाब संयंत्र परमाणु बम बनाने के लिए आवश्यक प्लूटोनियम तैयार कर सकता है. ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले अमरीका की इंस्टीट्यूट फ़ॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्यूरिटी नामक संस्था ने कहा था कि इस रिएक्टर में इतना प्लूटोनियम बन सकता है जिससे सालाना 40 से 50 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं. सेटेलाइट तस्वीरों और अन्य प्रकार के डाटा के ज़रिए इस संस्थान ने दुनिया भर का ध्यान पाकिस्तान के ख़ुशाब परमाणु रिएक्टर की तरफ़ आकर्षित किया था. जबकि पाकिस्तान का कहना था कि अमरीकी संस्थान अपने विश्लेषण में तथ्यों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर बताया गया था. ये संस्थान विभिन्न देशों के परमाणु कार्यक्रम पर नज़र रखता है और ईरान, उत्तर कोरिया, भारत और पाकिस्तान की परमाणु गतिविधियों के बारे में रिपोर्टें प्रकाशित कर चुका है. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी रिएक्टर रिपोर्ट पर सवाल07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तानी परमाणु हथियार सुरक्षित'09 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाक ने परमाणु संयंत्रों की सुरक्षा बढ़ाई26 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान के 'परमाणु कर्मचारी' लापता12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस परमाणु सौदे पर अमरीका की चेतावनी20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान ने परमाणु कचरा फेंका'01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||