BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 08 अप्रैल, 2008 को 17:36 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के परमाणु संयंत्र में धमाका
ख़ुशाब संयंत्र की सेटेलाइट तस्वीर (फ़ाइल फ़ोटो)
माना जाता है कि ख़ुशाब संयंत्र प्लूटोनियम तैयार कर सकता है
पाकिस्तान में परमाणु हथियार तैयार करने की क्षमता रखनेवाले ख़ुशाब परमाणु संयंत्र में धमाका हुआ है. इसमें दो लोगों की मौत हो गई है.

ख़ुशाब भारी जल संयंत्र पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित है.

पाकिस्तान के परमाणु ऊर्जा आयोग का कहना है कि जब संयंत्र को रखरखाव के लिए बंद किया जा रहा था, उस समय गैस लीक होने के कारण ये धमाका हुआ.

आयोग का कहना है कि एहतियात के तौर पर संयंत्र को खाली करा लिया गया है.

परमाणु आयोग का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और इससे आम लोगों को कोई ख़तरा नहीं है.

ख़ुशाब रिएक्टर के पास रहनेवाले लोगों का कहना है कि उन्होंने एक भारी धमाके की आवाज़ सुनी थी.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ये संयंत्र पाकिस्तान के गुप्त परमाणु हथियार कार्यक्रम से संबंधित है और यहाँ पहली बार कोई हादसा हुआ है.

अहम संयंत्र

माना जाता है कि ख़ुशाब संयंत्र परमाणु बम बनाने के लिए आवश्यक प्लूटोनियम तैयार कर सकता है.

ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले अमरीका की इंस्टीट्यूट फ़ॉर साइंस एंड इंटरनेशनल सिक्यूरिटी नामक संस्था ने कहा था कि इस रिएक्टर में इतना प्लूटोनियम बन सकता है जिससे सालाना 40 से 50 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं.

सेटेलाइट तस्वीरों और अन्य प्रकार के डाटा के ज़रिए इस संस्थान ने दुनिया भर का ध्यान पाकिस्तान के ख़ुशाब परमाणु रिएक्टर की तरफ़ आकर्षित किया था.

जबकि पाकिस्तान का कहना था कि अमरीकी संस्थान अपने विश्लेषण में तथ्यों को बहुत बढ़ा चढ़ाकर बताया गया था.

ये संस्थान विभिन्न देशों के परमाणु कार्यक्रम पर नज़र रखता है और ईरान, उत्तर कोरिया, भारत और पाकिस्तान की परमाणु गतिविधियों के बारे में रिपोर्टें प्रकाशित कर चुका है.

खुशहाबएक और भट्टी..?
ऐसा अनुमान लगाया गया है कि पाकिस्तान एक और परमाणु भट्टी बना रहा है.
'हत्या की साज़िश'
पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक क़दीर ख़ान की जान को 'ख़तरा'.
इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के 'परमाणु कर्मचारी' लापता
12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
परमाणु सौदे पर अमरीका की चेतावनी
20 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'पाकिस्तान ने परमाणु कचरा फेंका'
01 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>