BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 12 फ़रवरी, 2008 को 14:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान के 'परमाणु कर्मचारी' लापता
ख़ैबर दर्रा
ख़ैबर दर्रा क्षेत्र को इस्लामी चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है
पाकिस्तान में पुलिस का कहना है कि देश की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के दो कर्मचारियों को अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से सटे पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत से अगवा कर लिया गया है.

पाकिस्तान की परमाणु ऊर्जा एजेंसी के इन दो तकनीशियनों का अपहरण भी उसी दिन किया गया जिस दिन अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन लापता हो गए थे.

राजदूत के बारे में भी कहा गया था कि उनका भी अपहरण किया गया.

तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन का जिस समय कथित तौर पर अपहरण किया गया उस समय वह खुली सड़क के रास्ते पेशावर से काबुल जा रहे थे.

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर सीमा प्रांत में हाल के समय इस्लामी चरमपंथियों और सरकारी सैनिकों के बीच लड़ाई होती रही है.

तालेबान समर्थक लड़ाकों ने पिछले सप्ताह ही एकतरफ़ संघर्षविराम की घोषणा की थी. उससे पहले कई महीनों तक दोनों पक्षों के बीच भीषण लड़ाई हुई है.

पुलिस का कहना है कि पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग के तकनीशियन पहाड़ी इलाक़ों में खनिज पदार्थों के भंडारों का आकलन करने के लिए गए हुए थे कि वहाँ से उनका अपहरण कर लिया गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी रोमाइल अकरम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा, "तकनीशियन उस इलाक़े में कुछ भूगर्भ सर्वेक्षण करने के लिए गए हुए थे कि कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर उनका अपहरण कर लिया. उनके साथ उनका ड्राइवर भी था."

पुलिस का कहना है कि तकनीशियनों के वाहन को डेरा इस्माईल ख़ान ज़िले में कुछ नक़ाबपोश लोगों ने रोक लिया. डेरा इस्माइल ख़ान में इस्लामी चरमपंथियों का दबदबा माना जाता है.

डेरा इस्माईल ख़ान के एक पुलिस अधिकारी अकबर नासिर ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा, "हमें जानकारी नहीं है कि तकनीशियनों का जिन लोगों ने अपहरण किया है वे चरमपंथी था या फिर किसी आपराधिक गैंग के लोग."

उधर अफ़ग़ानिस्तान में पाकिस्तानी राजदूत तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन की भी तलाश की जा रही है.

अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करज़ई ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन का अपहरण ही किया गया है. उन्होंने उम्मीद भी जताई कि तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन सुरक्षित हैं और उन्हें जल्दी ही रिहा कर दिया जाएगा.

पाकिस्तान सरकार ने यह पुष्टि करने से इनकार कर दिया कि तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन का अपहरण किया गया, सरकार का कहना है कि तारिक़ लापता हैं.

काबुल में पाकिस्तानी दूतावास ने कहा है कि सोमवार को स्थानीय समय के अनुसार 1045 बजे (0645जीएमटी) पर तारिक़ अज़ीज़ुद्दीन के साथ संपर्क टूट गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाकिस्तान के राजदूत लापता
11 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
तीन पाकिस्तानी सैनिक गिरफ़्तार
10 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
पाकिस्तान में धमाका, 20 की मौत
09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'मुल्ला उमर, ओसामा पाकिस्तान में हैं'
09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल की मौत
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर की राजनीतिक वसीयत सार्वजनिक
06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>