|
पाकिस्तान में बम हमला, पाँच घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में सड़क पर हुए एक बम हमले में कम से कम पाँच लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार एक साइकिल में लगाया गया यह बम कोहाट के सैन्य क़स्बे में सेना के एक वाहन के नज़दीक फटा. पाकिस्तान के सुरक्षा बल अक्सर चरमपंथी हमलों का निशाना बनते रहते हैं. रविवार को उत्तर-पश्चिमी कस्बे मर्दन में हुए एक आत्मघाती हमले में चार सैनिकों समेत 13 लोग मारे गए थे. मंगलवार को हुए इस बम हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है. एक रिपोर्ट के अनुसार घायलों में सुरक्षा बल के कुछ जवान भी हैं. क्षतिग्रस्त यह बम तब फटा जब सेना का वाहन एक मुख्य चौराहे पर मुड़ रहा था. पुलिस अधिकारी निज़ाम खान ने एएफ़पी समाचार एजेंसी को बताया कि इस विस्फोट में एक साइकिल रिक्शा और एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं. उत्तर-पश्चिम फ़्रंटियर प्रांत को तालेबान और अल-क़ायदा समर्थित चरमपंथियों का गढ़ माना जाता है. मार्च के अंत में सत्ता में आई पाकिस्तान सरकार ने कहा है कि वह इस्लामी चरमपंथियों से बातचीत कर और विकास को बढ़ावा देकर स्थिति से निबटेगी. | इससे जुड़ी ख़बरें सूबा सरहद में धमाका, 13 की मौत18 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कार बम धमाके में तीन मारे गए25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस मिसाइल हमले में कई हताहत16 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस इस्लामाबाद में विदेशी रेस्टोरेंट में विस्फोट15 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विस्फोट, कम से कम 40 मरे02 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाका, 35 की मौत29 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस कराची विस्फोट मामले में गिरफ़्तारी27 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||