BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 फ़रवरी, 2008 को 00:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कराची विस्फोट मामले में गिरफ़्तारी
बेनज़ीर भुट्टो
भुट्टो पर वतन वापसी के तुरंत बाद कराची में एक आत्मघाती हमला हुआ था
पाकिस्तान की पुलिस ने अल क़ायदा से संबंध रखने वाले एक चरमपंथी को गिरफ़्तार करने का दावा किया है.

पुलिस का यह भी दावा है कि गिरफ़्तार किए गए चरमपंथी क़ारी सैफ़ुल्ला अख़्तर का ताल्लुक पुर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो पर कराची में पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए हमले से भी है.

पुलिस ने इस क़ारी को उनके तीन बेटों के साथ ही गिरफ़्तार कर लिया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले वर्ष अक्टूबर में वतन वापसी के ही दिन बेनज़ीर के काफ़िले पर एक बड़ा आत्मघाती हमला हुआ था.

इस हमले में 130 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. बेनज़ीर इस हमले में बाल-बाल बचीं थीं.

इस चरमपंथी की गिरफ़्तारी रावलपिंडी में हुई पर रावलपिंडी के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि अभी इस बाबत बहुत कुछ स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता है.

उन्होंने बताया कि इस संदिग्ध चरमपंथी को लाहौर पुलिस ने गिरफ़्तार किया है.

बेनज़ीर भुट्टो की दिसंबर में हुए एक हमले में मौत हो गई थी. इसके बाद उनकी एक किताब प्रकाशित होकर सामने आई.

इस किताब में बेनज़ीर ने इस बात का ज़िक्र किया है कि कराची में उनपर हुए हमले में क़ारी सैफ़ुल्ला भी शामिल था.

इससे जुड़ी ख़बरें
कराचीः कोई अहम सुराग नहीं, जाँच जारी
20 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हमले की निंदा, मरने वालों की संख्या 130
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बाल-बाल बचीं बेनज़ीर, सुरक्षा कड़ी
18 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बेनज़ीर भुट्टो के काफ़िले पर हमला
19 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>