|
पेशावर में दो धमाके, तीन मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान में पुलिस के मुताबिक सूबा सरहद में पेशावर में हुए एक बम धमाके में दो पुलिसकर्मी मारे गए हैं और दो अन्य घायल हुए हैं. एक अन्य धमाके में एक आम नागरिक मारा गया है. जिस धमाके में पुलिसकर्मी मारे गए वह पेशावर के नसीर बाग इलाक़े में हुआ. समाचार एजेंसी एपी के अनुसार धमाका पेशावर के एक इलाक़े के पुलिस अधिकारी के वाहन के क़रीब हुआ जिसमें वे मारे गए. उनका ड्राइवर भी इसी घटना में मारा गया. ग़ोरतलब है कि हाल में सरकार ने स्वात घाटी में चरमपंथियों के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए थे. एक अन्य घटना समाचार एजेंसी एपी और एएफ़पी के अनुसार पुलिस वाहन के क़रीब धमाके से दो घंटे पहले ख़ायबर इलाक़े में एक और धमाका हुआ था. उस घटना में एक आम नागरिक मारा गया था और तीन अन्य धायल हो गए थे. ग़ौरतलब है कि पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में अफ़ग़ानिस्तान से सटे सूबा सरहद में तालेबान समर्थक चरमपंथी काफ़ी सक्रिय हैं और वहाँ आए दिन हिंसक वारदातें होती रहती हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तानी राजदूत रिहा हुए17 मई, 2008 | भारत और पड़ोस कार बम धमाके में तीन मारे गए25 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में विस्फोट, कम से कम 40 मरे02 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस सूबा सरहद में '40 विद्रोही मारे'21 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||