|
पाक समेत कई देशों ने निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में बुधवार को हुए चरमपंथी हमलों की दुनियाभर के कई देशों ने भर्त्सना की है. पाकिस्तान और अमरीका ने भी इन हमलों की निंदा की गई है. दौरे पर भारत आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद क़ुरैशी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की है. लेकिन उन्होंने किसी भी पाकिस्तान स्थित संगठन के नाम लेने पर कहा है कि दोनों भारत और पाकिस्तान 'आतंकवाद से पीड़ित' हैं और इस बारे में जल्दबाज़ी में कोई फ़ैसला नहीं करना चाहिए. बुश, ओबामा ने निंदा की अमरीका के विदेश मंत्रालय ने इन हमलों के संदर्भ में भारतीय अधिकारियों से कहा है कि वे किसी भी सहयोग के लिए तैयार हैं. यूरोपीय यूनियन ने भी जहाँ इन हमलों की भर्त्सना की है वहीं संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून की ओर से भी इन हमलों को अंजाम देने वालों पर त्वरित कार्रवाई की बात कही गई है. बुधवार की शाम दक्षिण मुंबई में कम से कम सात जगह चरमपंथी हमले हुए हैं. पुलिस के मुताबिक फ़ायरिंग और बम विस्फोट की घटनाओं में अब तक 101 लोगों के मारे जाने और 287 लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं. उधर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन ने इन हमलों को नृशंस करार देते हुए इनका सख़्त विरोध किया है. अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए कहा कि अमरीका को भारत और कुछ अन्य देशों के साथ मिलकर एक मज़बूत प्रयास के तहत आतंकवाद को उखाड़ फेंकना चाहिए. अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के प्रशासन की ओर से मुंबई में पश्चिमी देशों के लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमलों की निंदा की गई है. अमरीकी अधिकारियों ने बताया है कि अभी तक किसी अमरीकी मूल के हताहत होने की फिलहाल ख़बर नहीं है और इस बात की जाँच की जा रही है. हालांकि अधिकारियों ने बताया कि मुंबई स्थित अमरीकी कार्यालय के सभी अधिकारियों के बारे में पता कर लिया गया है. सभी सुरक्षित हैं. ग़ौरतलब है कि हमलों में चरमपंथियों ने मुंबई के कुछ पाँच सितारा होटलों को निशाना बनाया है. इन होटलों में भारतीयों के अलावा कुछ विदेशी नागरिक भी ठहरे हुए थे. |
इससे जुड़ी ख़बरें केंद्र ने कमांडो और सेना के जवान भेजे26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'खून ही खून फैला हुआ था'26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||