BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 नवंबर, 2008 को 06:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत में हमलों की व्यापक निंदा
मनमोहन सिंह
मनमोहन सिमह सहित सभी अहम नेताओं ने हमलों की निंदा की है
मुंबई में बुधवार को हुए चरमपंथी हमलों की भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कड़े शब्दों में निंदा की है. विपक्षी दलों ने भी इसकी भर्त्सना की है.

भारत के गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने भी इन हमलों की निंदा करते हुए कहा, " ये चरमपंथी हमले हैं पर यह कह पाना अभी जल्दबाज़ी और थोड़ा कठिन होगा कि किस संगठन या लोगों का इन धमाकों के पीछे हाथ है."

लोकसभा में विपक्ष के नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मुंबई हमलों के सिलसिले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से बात की है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने आडवाणी को परिस्थिति से अवगत कराया.

अपील

भाजपा की ओर से प्रधानमत्री पद के प्रस्तावित उम्मीदवार लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा कि घटना से ज़ाहिर हो रहा है कि देश की स्थिति कितनी गंभीर है. दिन प्रतिदिन हालत बदतर होती जा रही है. उन्होंने इस आपात स्थिति में एकता बनाए रखने की अपील की.

मुंबई हमले
मुंबई में चरमपंथी हमलों में 80 लोग मारे गए हैं

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी इन हमलों की निंदा की है और मरने वालों के परिवार वालों से गहरी संवेदना ज़ाहिर की है.

भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुंबई हमलो की आलोचना करते हुए इसे बुज़दिलों का कायरतापूर्ण हमला क़रार दिया. उन्होंने ने कहा कि भारत की जनता 'आतंकवाद' से लड़ने के लिए आगे आएगी.

समाचार एजेंसी पीटीआई को राजनाथ सिंह ने फ़ोन पर बताया, "भारत के लिए यह संकट का समय है और ये एक बुज़दिलाना कार्रवाई है. इससे भारत के लोग मुक़ाबला करेंगे. यह समय एक होकर रहने का है और सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने का है."

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मेरी पार्टी मरने वालों के सगे-संबंधियों के साथ अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है.

राज नाथ सिंह ने परिस्थिति को संकटपूर्ण बताया और केंद्र में सत्तासीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार को जनता की भावनावों पर खड़ा उतरना चाहिए और आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई बग़ैर किसी भेदभाव से लड़ी जानी चाहिए.

मुंबई में हमलेदुनियाभर में निंदा
मुंबई में बुधवार की शाम हुए हमलों की अमरीका, ब्रिटेन ने कड़ी निंदा की है.
मुंबईमैंने धमाका सुना
कोलाबा में मौजूद अबरार का कहना है कि भगदड़ मची हुई है.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई के दिल पर हमला
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मैंने गोलियों की आवाजें सुनीं'
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'खून ही खून फैला हुआ था'
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>