|
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मुंबई में चरमपंथियों के हमलों पर चिंता जताई है और कहा कि ये देश के लिए चुनौती हैं. मीडिया से बातचीत में आडवाणी ने लोगों से शांत और एकजुट रहने की अपील की है. साथ ही उन्होंने चरमपंथी हमलों में मारे गए मुंबई पुलिस के लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. आडवाणी का कहना था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुंबई जाने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है. लालकृष्ण आडवाणी का कहना था कि उन्होंने सुरक्षा विशेषज्ञों से बात की और उनका कहना था कि ऐसे धमाके बड़ी तैयारी के बाद ही किए जा सकते हैं. उन्होंने इन हमलों की तुलना 1993 के मुंबई बम धमाकों से की. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मुंबई हमलों की आलोचना करते हुए इसे कायरतापूर्ण हमला क़रार दिया. उन्होंने कहा कि भारत की जनता 'आतंकवाद' से लड़ने के लिए आगे आएगी. समाचार एजेंसी पीटीआई को राजनाथ सिंह ने फ़ोन पर बताया, " भारत के लिए यह संकट का समय है और ये एक कायरतापूर्ण कार्रवाई है. इससे भारत के लोग मुक़ाबला करेंगे. ये समय एक होकर रहने का है और सुरक्षा बलों के मनोबल को बढ़ाने का है." भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी मरने वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है. राजनाथ सिंह ने परिस्थिति को संकटपूर्ण बताया और केंद्र में सत्तासीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई बग़ैर किसी भेदभाव से लड़ी जानी चाहिए. ग़ौरतलब है कि इस हमले में अभी तक 101 लोग मारे गए हैं और लगभग 287 लोग घायल हुए हैं. इन मुठभेडों में आतंक निरोधी दस्ते (एटीएस) के प्रमुख हेमंत करकरे सहित पाँच बड़े अधिकारियों से समेत कुल 11 पुलिसकर्मी मारे गए हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुंबई: चरमपंथी हमले के बाद कमांडो ऑपरेशन जारी27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथ से निपटने के लिए टास्क फ़ोर्स'23 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'चरमपंथियों का कोई मज़हब नहीं होता'10 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'आतंकवाद पर नरम नहीं'01 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में 'चरमपंथियों' की गिरफ़्तारी 06 अक्तूबर, 2008 | भारत और पड़ोस मुंबई में पाँच 'चरमपंथी' गिरफ़्तार24 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस धमाकों की धमकी से घबराहट30 जुलाई, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||