BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 नवंबर, 2008 को 09:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'चरमपंथी जीन्स और टी शर्ट पहने हुए थे'
मुंबई हमले
चरमपंथियों के हमले में सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं
मुंबई के ताज होटल में चरमपंथियों के क़ब्ज़े से बच निकलने में कामयाब रहे ब्रितानी नागरिक एलेक्स ने बताया कि चरमपंथी जीन्स और टी-शर्ट पहने हुए थे लेकिन काफी आक्रामक मुद्रा में थे.

उन्होंने पत्रकारों से कहा, "उनकी उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच होगी. वो जीन्स और टी-शर्ट पहने हुए थे लेकिन काफी गुस्से में थे."

एलेक्स हमले के समय होटल के रेस्तराँ में अपने एक भारतीय मित्र के साथ डिनर कर रहे थे.

एलेक्स बताते हैं, "वे चिल्ला रहे थे और अमरीकी या ब्रिटेन का पासपोर्ट रखने वाले लोगों को ढूंढ रहे थे. मुझे तो मेरे भारतीय मित्र ने समझाया कि तुम अपने को इतालवी बताना."

 वे चिल्ला रहे थे और अमरीकी या ब्रिटेन का पासपोर्ट रखने वाले लोगों को ढूंढ रहे थे. मुझे तो मेरे भारतीय मित्र ने समझाया कि तुम अपने को इतालवी बताना
एलेक्स

वो कहते हैं, "हम लगभग पंद्रह की संख्या में थे और मैं ख़ास कर बहुत डरा हुआ था क्योंकि मैं ब्रिटिश हूँ. दो चरमपंथी चिल्लाते हुए हमें 18वीं मंजिल पर ले गए."

लेकिन वहाँ चारों तरफ़ धुआँ ही धुआँ था. इसका फ़ायदा उठाकर वो नीचे भागे. एलेक्स बताते हैं, "हम दो लोगों के बाद तीन लोग और भागने में कामयाब रहे लेकिन औरों के बारे में मुझे नहीं मालूम."

एलेक्स ने कहा, "हम नीचे आए तो एक खिड़की के पास क्रिकेट बैट मिला जिससे हमनें शीशे तोड़ दिए. तब हमें अंदाज़ा हुआ कि हम लॉबी में हैं और खिड़की से भाग निकले."

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चरमपंथी स्वचालित हथियारों से लैस हैं.

इस बीच अंग्रेज़ी अख़बार टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने एक संदिग्ध चरमपंथी की तस्वीर छापी है जिसमें वो नीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए है और उसके हाथ में राइफ़ल है.

दहली मुंबईहमलों के बाद का मंज़र
हमलों के बाद मुंबई का मंज़र.
मुंबईमैंने धमाका सुना
कोलाबा में मौजूद अबरार का कहना है कि भगदड़ मची हुई है.
शिवराज पाटिलकेंद्र ने सहायता भेजी
केंद्र सरकार ने कमांडो के दस्ते और सेना की टुकड़ियाँ मुंबई रवाना की हैं.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
मुंबई'खून ही खून था'
वीटी स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बयान किया नज़ारा.
मुंबईहेमंत करकरे की मौत
मुंबई में चरमपंथी हमलों में एटीएस के आला अधिकारी की मौत हो गई है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>