BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 28 नवंबर, 2008 को 18:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ताज होटल में चरमपंथियों से मुठभेड़ जारी
ताज होटल
ताज होटल में चरमपंथियों को घुसे हुए 48 घंटों से अधिक समय बीत चुका है

मुंबई के ताज होटल में अभी भी कुछ चरमपंथी हैं और वहाँ से अभी भी रुक-रुककर धमाकों और गोलीबारी की आवाज़ें आ रही हैं.

सुरक्षाअधिकारी यह ठीक-ठीक नहीं बता नहीं पा रहे हैं कि ताज होटल के भीतर कितने चरमपंथी हो सकते हैं लेकिन उनका अनुमान हैं कि चरमपंथियों की संख्या तीन या उससे अधिक हो सकती है.

मुठभेड़ के बीच सुरक्षाकर्मियों का नया दस्ता ताज होटल के भीतर दाखिल हुआ है और बाहर भी सेना के जवान घात लगाए बैठे हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांडो और सुरक्षाकर्मियों ने होटल ओबरॉय-ट्राइडेंट होटल और नरीमन हाउस के बारे में दावा किया है कि इन्हें चरमपंथियों से मुक्त करवा लिया गया है और वहाँ से सभी बंधकों और फँसे हुए लोगों को छुड़वा लिया गया है.

मुठभेड़ से संबंधित अहम तथ्य
नौ चरमपंथियों की मौत, एक गिरफ़्तार
आठ विदेशी नागरिक मरे, 22 घायल
अबतक कुल 370 लोग घायल
15 पुलिसकर्मियों, अधिकारियों की मौत
एनएसजीः एक अधिकारी, एक कमांडो की मौत
फिलहाल 477 एनएसजी कमांडो मोर्चे पर
ताज में 6 चरमपंथियों की आशंका

शुक्रवार को हुई इस कार्रवाई में कुल मिलाकर पाँच चरमपंथियों, एनएसजी के दो जवानों की मौत हुई है और एनएसजी के दो कमांडो घायल हुए हैं.

एनएसजी के महानिदेशक जेके दत्त के अनुसार होटल ओबरॉय-ट्राइडेंट में 30 नागरिक मारे गए हैं जबकि नरीमन हाउस में पाँच लोगों को चरमपंथियों ने मार दिया है.

उनके अनुसार ऑबरॉय-ट्राइडेंट से 93 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. इसमें बहुत से विदेशी नागरिक थे. इन लोगों को सीधे विमानतल पहुँचा दिया गया है.

बुधवार, 26 नवंबर की रात से शुरु हुए चरमपंथी हमलों में अब तक 160 से अधिक लोग मारे गए हैं जबकि 370 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

मारे गए लोगों में सुरक्षाकर्मी और विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

कार्रवाई

हालांकि एनएसजी के महानिदेशक जेके दत्त ने गुरुवार को देर रात कहा था कि 'ताज में कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है' और वहाँ सिर्फ़ एक चरमपंथी है जो घायल है.

एनएसजी कमांडो

लेकिन शुक्रवार को सुबह से वहाँ से गोलीबारी रुक-रुककर होती रही है और रात को एनएसजी ने चरमपंथियों के ख़िलाफ़ नए सिरे से कार्रवाई शुरु की है.

आधी रात को मीडिया को एनएसजी महानिदेशक ने जानकारी दी है कि ताज होटल के भीतर अभी भी दो या तीन आतंकवादी हो सकते हैं. उन्होंने इस बात से इनकार नहीं किया है कि चरमपंथियों की संख्या इससे अधिक भी हो सकती है.

एनएसजी के जवानों की अब तक की कार्रवाई की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा कि ताज के भीतर उन्होंने पोज़ीशन ले ली है.

रात को एनएसजी और सेना के जवानों की और टुकड़ियों को ताज के भीतर प्रवेश किया है.

रात भर ताज होटल से रुक-रुककर धमाकों की आवाज़ें आती रहीं. बाहर से भी सेना के जवान होटल पर गोलियाँ चलाते रहे.

'ऑबरॉय मुक्त'

ओबेरॉय-ट्राइडेंट होटल से बंधकों को आख़िरकार शुक्रवार को दोपहर बाद बाहर निकाल लिया गया लेकिन इसके लिए दो दिन से कार्रवाई में लगे सेना और एनएसजी के जवानों ने शुक्रवार को गज़ब की तेज़ी दिखाई.

ओबेरॉय होटल में गोलियों की आवाज़ें दिन में कम हुई तो धीरे धीरे बंधक बाहर आने लगे.

बड़ी संख्या में कारों में और बाद में बसों में भर कर बंधकों को बाहर निकाला गया. इनमें भारतीय और विदेशी नागरिक थे.

होटल के अनुसार 93 लोगों को बाहर निकाला गया. कुछ ही देर बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के प्रमुख ने प्रेस को बताया कि ट्राईडेंट रेस्तरां और ओबेराय होटल उनके नियंत्रण में है.

ऑबरॉय में हुई कार्रवाई के दौरान एनएसजी का एक कमांडो मारा गया है. जबकि यहाँ दो चरमपंथियों के मारे जाने की बात एनएसजी ने कही है.

बीबीसी संवाददाता सुशील झा के अनुसार ऑबरॉय-ट्राइडेंट को अभी भी बंद करके रखा गया है और मीडिया को भी वहाँ जाने नहीं दिया जा रहा है.

नरीमन हाउस में कमांडो

नरीमन हाउस की छत पर उतरते कमांडो
कमांडो ने नरीमन हाउस के छत पर उतार दिए गए

नरीमन हाउस की तंग गलियों में शुक्रवार को सुबह कोई सात बजे हेलीकॉप्टर से एनएसजी के जवान उतरने लगे तो लगा कि चरमपंथियों के ख़िलाफ आखिरी लड़ाई का आगाज़ हो गया है.

पूरे देश ने देखा कि एक के बाद एक एनएसजी के जवान नरीमन हाउस की छत पर उतरे और फिर धीरे-धीरे नीचे उतरने लगे.

लकिन जल्दी ही टेलीविज़न कैमरों को बंद करवा दिया गया.

जब कार्रवाई शुरु हुई तो धमाके और गोलीबारी के बीच पूरी गली में धुआं भर गया और पुलिस ने लोगों को दूर रहने के लिए कहा. देर शाम तक नरीमन हाउस में रुक रुक कर गोलियाँ चलती रहीं.

शाम कोई साढ़ छह बजे कमांडो कार्रवाई पूरी करके बाहर आ गए थे और उन्होंने कहा था कि दो चरमपंथियों को मार गिराया गया है लेकिन फिर वहाँ धमाके की आवाज़ हुई और फिर कमांडो ने जाकर एक और चरमपंथी को मारा.

इस कार्रवाई के बीच चरमपंथियों ने पाँच बंधकों को मार दिया था जो यहूदी थे.

इस पूरी कार्रवाई में एनएसजी का एक कमांडो मारा गया जबकि दो घायल हो गए.

अफ़वाहें

बीबीसी संवाददाता के अनुसार नरीमन हाउस में चल रही कार्रवाई के बीच ख़बर आई कि थोड़ी दूर वीटी टर्मिनल के पास गोलीबारी हुई है लेकिन वहाँ पहुँचने पर पता चला कि ये बस अफ़वाह थी.

एंबुलेस सेवा से जुडे अधिकारियोंआ ने बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि उनके पास पांच स्थानों से गोलीबारी की सूचना आई थी लेकिन इन सभी स्थानों पर कुछ भी नहीं है और ये अफ़वाह है.

हालांकि इस अफ़वाह के बाद कोलाबा और आसपास के सभी प्रतिष्ठान और कार्यालय बंद कर दिए गए और लोगों को वापस घर जाने के लिए कहा गया.

इसके बाद चर्चगेट और अन्य स्टेशनों पर भीडभाड़ थी और लोगों ने बताया कि उनके कार्यालयों में पुलिस ने फोन कर के कार्यालय बंद करने के लिए कहा था.

शुक्रवार को तीन स्थानों पर चल रहे मुठभेड़ के बावजूद कई लोग अपने दफ़्तरों में पहुंचे थे लेकिन अब एक बार फिर मुंबई की सड़कें सूनी दिखती रहीं.

मुंबई में कार्रवाई
मुंबई में कार्रवाई की नई तस्वीरें.
निशाने पर मुंबई
मुंबई की स्थिति पर ताज़ा तस्वीरें.
संदिग्ध चरमपंथीहमलों के ज़िम्मेदार?
ख़बरें हैं कि डेकन मुजाहिदीन नामक संगठन ने हमलों की ज़िम्मेदारी ली है.
मुंबईजल उठा ताज
मुंबई में चरमपंथियों के हमले में ताज होटल को भी ज़बर्दस्त नुकसान पहुंचा है.
शिवराज पाटिलकेंद्र ने सहायता भेजी
केंद्र सरकार ने कमांडो के दस्ते और सेना की टुकड़ियाँ मुंबई रवाना की हैं.
मुंबईमैंने धमाका सुना
कोलाबा में मौजूद अबरार का कहना है कि भगदड़ मची हुई है.
मुंबई'खून ही खून था'
वीटी स्टेशन पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी दीपक ने बयान किया नज़ारा.
इससे जुड़ी ख़बरें
'देश को अपना जीवन दे दिया'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'इराक़ में भी इतना डर नहीं लगा था'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'अचानक कुछ लोग गोलियां चलाने लगे'
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमले देश के लिए चुनौती हैं: आडवाणी
27 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई के दिल पर हमला
26 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>