BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 11:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया
सोनिया गाँधी (फ़ाइल फोटो)
सोनिया गँधी के अनुसार भाईचारा के रिश्ते को बढ़ाने के ज़ज़्बे को कमज़ोरी न समझा जाए
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और सत्ताधारी राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन की संयोजक सोनिया गाँधी ने कहा है कि सरकार 'आतंकवाद' के मामले में झुकेगी नहीं बल्कि इसका मुँहतोड़ जवाब देगी.

उनका कहना था, "हमने अपने पड़ोसियों से भाईचारा बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए हैं लेकिन इस जज़्बे को हमारी कमज़ोरी न समझा जाए."

सोनिया ने बुधवार को कश्मीर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, " जो लोग इस ग़लतफ़हमी में हैं कि आतंकवाद से हम भारत को हरा देंगे तो वो जान ले कि हमारा इतिहास क़ुर्बानियों का इतिहास रहा है लेकिन आतंकवाद के मामले में हमारी सरकार झुकेंगी नहीं बल्कि इसका मुँह तोड़ जवाब देगी.''

लोकतंत्र के दु्श्मन

उनका ये भी कहना था, "आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और वो लोकतंत्र के दु्श्मन होते हैं."

 जो लोग इस ग़लतफ़हमी में हैं कि 'आतंकवाद' से हम भारत को हरा देंगे तो वो जान ले कि हमारा इतिहास क़ुर्बानियों का इतिहास रहा है लेकिन 'आतंकवाद' के मामले में हमारी सरकार झुकेगी नहीं बल्कि इस का मुँहतोड़ जवाब देगी.
सोनिया गांधी

सोनिया का बयान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुंबई में हुए हमलों में पाकिस्तानी चरमपंथियों के शामिल होने के बारे में भारत ने उन्हें कोई पुख़्ता सबूत नहीं सौंपे हैं.

मीडिया के अनुसार ज़रदारी का कहना था, "भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए हैं. इस बात के सबूत भी नहीं दिए गए हैं कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है वह पाकिस्तानी नागरिक है... हो सकता है कि वह पाकिस्तानी नागरिक न हो..यदि सबूत मिलगा तो हम उनके ख़िलाफ़ अपनी अदालतों में मुक़दमा चलाएँगे."

ग़ौरतलब है कि सोनिया गाँधी से से पहले भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा था कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी तत्व मुंबई जैसे हमले करते रहे तो द्विपक्षीय संबधों को आगे बढ़ाना असंभव हो जाएगा.

मंगलवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, '' हमारा इरादा शांति प्रक्रिया को समाप्त करने का नहीं है लेकिन दूसरे पक्ष ने इन घटनाओं पर उचित कार्रवाई नहीं की तो काम करना मुश्किल होगा और इसमें शांति प्रक्रिया भी शामिल है.''

मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई है और दोनों देश के बीच बयानबाज़ियों की शुरुआत हो गई है.

कांग्रेस के मीडिया प्रभारी वीरप्पा मोइली ने भी मंगलवार को कहा था कि चरमपंथ से निपटने के लिए भारत के सामने सभी विकल्प खुले हुए हैं.

उधर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस दोनों देशों के कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच भारत पहुँच गई है.

उन्होने बुधवार को भारत पहुँचने पर कहा कि ये ज़रूरी है ऐसे हमलों को रोका जाए. ख़बरों के मुताबिक़ वो पाकिस्तान भी जाएंगी.

प्रणव मुखर्जी (फ़ाइल फ़ोटो)शांति प्रक्रिया मुश्किल में
भारतीय विदेश मंत्री ने कहा कि भारत-पाक संबंधों को आगे बढ़ाना मुश्किल है.
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
'इसमें कुछ ग़लत नहीं'
रामगोपाल वर्मा और रितेश देशमुख को घुमाने पर मुख्यमंत्री ने सफ़ाई दी.
पी चिदंबरमकर्तव्य समझकर...
पी चिदंबरम का कहना है कि पहले वे गृहमंत्री नहीं बनना चाहते थे.
इससे जुड़ी ख़बरें
'भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए'
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
भारत-पाक तनाव के बीच राइस पहुँचीं
03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'मुंबई हमले की चेतावनी दी गई थी'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
पाक में मुंबई मामले पर सर्वदलीय बैठक
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'डर के आगे जीत है...'
02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>