|
भारत मुँहतोड़ जवाब देगा: सोनिया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और सत्ताधारी राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन की संयोजक सोनिया गाँधी ने कहा है कि सरकार 'आतंकवाद' के मामले में झुकेगी नहीं बल्कि इसका मुँहतोड़ जवाब देगी. उनका कहना था, "हमने अपने पड़ोसियों से भाईचारा बढ़ाने के लिए कई क़दम उठाए हैं लेकिन इस जज़्बे को हमारी कमज़ोरी न समझा जाए." सोनिया ने बुधवार को कश्मीर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, " जो लोग इस ग़लतफ़हमी में हैं कि आतंकवाद से हम भारत को हरा देंगे तो वो जान ले कि हमारा इतिहास क़ुर्बानियों का इतिहास रहा है लेकिन आतंकवाद के मामले में हमारी सरकार झुकेंगी नहीं बल्कि इसका मुँह तोड़ जवाब देगी.'' लोकतंत्र के दु्श्मन उनका ये भी कहना था, "आतंकवादियों का कोई धर्म नहीं होता और वो लोकतंत्र के दु्श्मन होते हैं." सोनिया का बयान पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि मुंबई में हुए हमलों में पाकिस्तानी चरमपंथियों के शामिल होने के बारे में भारत ने उन्हें कोई पुख़्ता सबूत नहीं सौंपे हैं. मीडिया के अनुसार ज़रदारी का कहना था, "भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए हैं. इस बात के सबूत भी नहीं दिए गए हैं कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है वह पाकिस्तानी नागरिक है... हो सकता है कि वह पाकिस्तानी नागरिक न हो..यदि सबूत मिलगा तो हम उनके ख़िलाफ़ अपनी अदालतों में मुक़दमा चलाएँगे." ग़ौरतलब है कि सोनिया गाँधी से से पहले भारतीय विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी ने भी चेतावनी भरे अंदाज़ में कहा था कि पाकिस्तान स्थित चरमपंथी तत्व मुंबई जैसे हमले करते रहे तो द्विपक्षीय संबधों को आगे बढ़ाना असंभव हो जाएगा. मंगलवार को एक टीवी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, '' हमारा इरादा शांति प्रक्रिया को समाप्त करने का नहीं है लेकिन दूसरे पक्ष ने इन घटनाओं पर उचित कार्रवाई नहीं की तो काम करना मुश्किल होगा और इसमें शांति प्रक्रिया भी शामिल है.'' मुंबई में हुए चरमपंथी हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्तों में कड़वाहट आ गई है और दोनों देश के बीच बयानबाज़ियों की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस के मीडिया प्रभारी वीरप्पा मोइली ने भी मंगलवार को कहा था कि चरमपंथ से निपटने के लिए भारत के सामने सभी विकल्प खुले हुए हैं. उधर अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस दोनों देशों के कड़वाहट भरे रिश्तों के बीच भारत पहुँच गई है. उन्होने बुधवार को भारत पहुँचने पर कहा कि ये ज़रूरी है ऐसे हमलों को रोका जाए. ख़बरों के मुताबिक़ वो पाकिस्तान भी जाएंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'भारत ने कोई पुख़्ता सबूत नहीं दिए'03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस भारत-पाक तनाव के बीच राइस पहुँचीं03 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'मुंबई हमले की चेतावनी दी गई थी'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'शांति प्रक्रिया को जारी रखना मुश्किल'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान से भगोड़ों को सौंपने की माँग02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस पाक में मुंबई मामले पर सर्वदलीय बैठक02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'डर के आगे जीत है...'02 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||