BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 03 दिसंबर, 2008 को 11:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
हौसला ज़ोरदार, बेकार हथियार

पंदरकर
पंदरकर ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर अपनी थ्री नॉट थ्री राइफ़ल के सहारे चरमपंथियों को ललकारा था
सुदम अबा पंदरकर उन सिपाहियों में से हैं जिन्होंने मुंबई पर हमला करनेवाले चरमपंथियों से मोर्चा लिया और इन दिनों अस्पताल में इलाज करा रहे हैं.

पंदरकर ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल (सीएसटी) पर अपनी थ्री नॉट थ्री राइफ़ल के सहारे ही इन चरमपंथियों को ललकारा था.

हालांकि तकनीक के पिछड़े होने की वजह से आगे बढ़कर मोर्चा लेने का जज़्बा भी कुछ ख़ास नहीं कर सका.

रेलवे पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर पंदरकर ने हमें बताया कि उस रात क्या कुछ हुआ सीएसटी स्टेशन पर.

गोलीबारी

उस रात मैं नाइट ड्यूटी पर था. मुझे पैट्रोलिंग का काम दिया गया था इसलिए मैं गश्त पर निकला.

बेरहमी का नज़ारा
 मैंने देखा कि दो जवान हथियारबंद लोग जिनमें एक लंबा था और एक कुछ कम कद का, वे लोगों को बेरहमी से अपनी ऑटोमैटिक राइफ़लों का निशाना बना रहे थे

गश्त लगाकर 26 नवंबर की रात क़रीब 9.50 बजे मैं वापस सीएसटी पहुँचा. यहाँ पहुँचा ही था कि मुश्किल से पाँच मिनट बाद ही गोलियों के चलने की आवाजें आईं.

मैंने देखा कि दो जवान हथियारबंद लोग जिनमें एक लंबा था और एक कुछ कम कद का, वे लोगों को बेरहमी से अपनी ऑटोमैटिक राइफ़लों का निशाना बना रहे थे.

लोग बदहवास से भाग रहे थे. उन्होंने पहले मेन लाइन की तरफ़ गोलीबारी की फिर उसके बाद लोकल लाइन की तरफ़ जाकर लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी.

हमारे एक अधिकारी ने तुरंत हम लोगों से कहा कि मुझे इन लोगों को रोकने के लिए दो-तीन लोग चाहिए. मैं अपनी एक थ्री नॉट थ्री राइफ़ल और सिर्फ़ पाँच राउंड गोलियों के सहारे हमलावरों को रोकने चल दिया.

अफ़रातफ़री

अब तक स्टेशन पर अफ़रातफ़री मच चुकी थी. लोग बाहर तो किसी सुरक्षित स्थान की ओर भाग रहे थे.

सीने में गोली लगी
 मैं राइफ़ल में गोली भर ही रहा था कि उसने काफ़ी नज़दीक आकर मुझे अपनी राइफ़ल से गोली मार दी. गोली मेरे कंधे के नीचे सीने के हिस्से में लगी. उन्हें शायद लगा हो कि इस गोली के बाद मैं अब बचूंगा नहीं पर गोली मेरे शरीर को चीरती हुई पार निकल गई

मैंने अपनी राइफ़ल से इन लोगों पर तीन राउंड फ़ायर किए. इसके बाद मैं प्लेटफ़ॉर्म सात की ओर बढ़ा जहाँ ये लोग मौजूद थे.

मैं अभी प्लेटफॉर्म पर पहुँचकर इन्हें बाक़ी बचे दो राउंडों से रोकता कि तब तक छोटे क़द वाला हमलावर मेरे काफ़ी क़रीब आ गया.

मैं राइफ़ल में गोली भर ही रहा था कि उसने काफ़ी नज़दीक आकर मुझे अपनी राइफ़ल से गोली मार दी. गोली मेरे कंधे के नीचे सीने के हिस्से में लगी.

उन्हें शायद लगा हो कि इस गोली के बाद मैं अब बचूंगा नहीं पर गोली मेरे शरीर को चीरती हुई पार निकल गई.

56 वर्षीय पंदरकर के पास बस यह पुरानी राइफ़ल और पाँच गोलियाँ ही थीं चरमपंथियों को रोकने के लिए.

मलाल

पंदरकर को एक ही बात का मलाल है, अगर हमलावरों की तरह उनके पास भी अच्छी तकनीक वाली राइफ़ल होती तो वो तुरंत कार्रवाई शुरू कर सकते थे और उन्हें कड़ी टक्कर दे सकते थे.

पुरानी पड़ चुकी राइफ़ल में राउंड भरना, ख़ाली करना जितना समय लेती थी, हमलावरों के लिए उतने समय में कई गोलियां दाग पाना संभव था.

तो फिर क्या सोचकर उन्होंने चरमपंथियों को चुनौती दी, पंदरकर बताते हैं कि लोग मारे जा रहे थे. मैंने सोचा कि जितनी तैयारी और सामान मेरे पास है उससे कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की ही जा सकती है. यही सोचकर उन्होंने उनके ख़िलाफ़ मोर्चा संभाला.

पंदरकर की कहानी उस रात कई जगहों पर मोर्चा संभाले पुलिसवालों की कहानी से मिलती जुलती है. ऐसा नहीं है कि पुलिस के पास अच्छे हथियार और संसाधन एकदम नहीं हैं पर जबतक वो सामने आते, मुंबई मौत का तांडव देख चुकी थी.

सर मार्क टलीक्या भारत जागेगा?
कई साल भारत में बीबीसी के संवाददाता रहे सर मार्क टली का आकलन...
मुंबई में बच्चेडर के आगे जीत
चरमपंथी हमलों के बाद मुंबई के बच्चे कहते हैं कि डर कर क्या होगा...
हनीफ़ शेख़कमांडो का हीरो
कमांडो तो बहुत से लोगों के हीरो थे लेकिन उनका हीरो था हनीफ़ शेख़.
मुंबईमुंबई से जुड़े घटनाक्रम
मुंबई हमले से जुड़े घटनाक्रमों पर एक नज़र.
दो गज़ ज़मीन नहीं
मुंबई के मुसलमान कब्रगाह में हमलावरों को जगह देने को तैयार नहीं.
मुंबई की सड़केंधंधा है पर मंदा है ये!
मुंबई के चरमपंथी हमलों का कारोबार पर भारी असर पड़ सकता है.
डॉ प्रशांत मंगेशीकर मौत से सामना...
ताज होटल में फँसे रहे प्रशांत मंगेशीकर का अनुभव रोंगटे खड़े कर देने वाला था.
इससे जुड़ी ख़बरें
'मिट्टी' को नहीं मिल रही मिट्टी
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
'वे हमारी ज़मीन में दफ़न नहीं हो सकते'
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
धंधा है पर मंदा है ये!
01 दिसंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
चरमपंथी त्रासदी के बाद डर और हताशा
30 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
हमलों का आतंक 'शांतिदूतों' में भी
29 नवंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>