BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 नवंबर, 2008 को 11:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भगवान भरोसे चमत्कार भी नहीं

कटरीना कैफ़
कटरीना कैफ़ की युवराज नहीं चल पाई है
कटरीना कैफ़ फ़िल्म युवराज से बहुत आस लगाए हुए थी.

जब उन्हें हमने कहा कि फ़िल्म में दम नहीं है और भगवान भी फ़िल्म को नहीं बचा सकते, तो कटरीना बोल उठी- बचा सकते हैं भगवान बचा सकते हैं. चमत्कार तो होते ही हैं ना.

बेचारी कटरीना ने तब तक फ़िल्म देखी नहीं थी, नहीं तो उन्हें भी अहसास हो जाता कि ऐसी फ़िल्म को कोई नहीं बचा सकता है.

वैसे गुरुवार को युवराज की जो ट्रायल रखी गई थी, उसमें कटरीना आने वाली थी. लेकिन उस रात वो फ़िल्म अजब प्रेम की गज़ब कहानी की शूटिंग दो बजे तक कर रही थी.

***************************************************************

एडिटर सलमान

सलमान ख़ान आजकल एडिटर भी बन गए हैं. नहीं समझे. सुभाष घई की फ़िल्म युवराज जिस रोज़ रिलीज़ हुई, उस दिन सलमान मियाँ पहुँच गए घई के एडिटिंग स्टूडियो.

सलमान की कोशिश नाकाम रही

वहाँ पहुँच कर सलमान फ़िल्म के कुछ सीन की काट-छाँट करने लग गए. जब एक दिन पहले उन्होंने फ़िल्म की ट्रायल देखी, तो उन्होंने सुभाष घई से फ़िल्म की लंबाई कम करने को कहा.

लेकिन रिलीज़ से 12 घंटे पहले ये नामुमकिन था क्योंकि फ़िल्म की सारी प्रिंट्स वितरकों को पहुँच चुकी थी. जब शुक्रवार को पब्लिक रिपोर्ट बुरी आई और लोगों ने ये कहा कि फ़िल्म बहुत धीमी और लंबी है, तो सलमान से रहा नहीं गया.

फिर क्या था सलमान पहुँच गए घई साहब के एडिटिंग स्टूडियो और उनके साथ फ़िल्म की लंबाई कम करने में जुट गए. ख़ैस उससे फ़िल्म को कोई फ़र्क नहीं पड़ा, क्योंकि उसके बाद भी फ़िल्म की रिपोर्ट बुरी ही है.

वैसे सलमान के लिए इस फ़िल्म का चलना बहुत ज़रूरी था क्योंकि ठीक तीन सप्ताह बाद शाहरुख़ ख़ान की रब ने बना दी जोड़ी और पाँच सप्ताह बाद आमिर ख़ान की ग़जनी रिलीज़ होने वाली है.

इसलिए मीडिया ने तो पहले से ही इसे ख़ानों की जंग बना दी है.

***************************************************************

शाइनी की अकड़

शाइनी आहूजा के पास एक भी फ़िल्म नहीं है. और ये उन्हीं की करतूतों के कारण है. शाइनी एक ऐसे कलाकार हैं जिनसे कोई ख़ुश नहीं है.

शाइनी के पास फ़िलहाल कोई फ़िल्म नहीं है

प्रीति ज़िंटा के साथ शाइनी की एक फ़िल्म हर पल आने वाली है. लेकिन प्रीति ज़िंटा ने तो ऐलान कर दिया है कि वो शाइनी के साथ कभी काम नहीं करेंगी.

शाइनी के तेवर से ना सिर्फ़ उनके साथ काम करने वाले सितारे बल्कि उनके निर्माता और निर्देशक भी नाराज़ हो जाते हैं.

वरना, शाइनी की फ़िल्म भूल भुलैया की सफलता के बाद उन्हें दो-चार फ़िल्में तो मिल ही जानी चाहिए थी.

***************************************************************

जूही का अंदाज़

जूहा चावला भले फ़िल्मों में कम नज़र आती होंगी लेकिन वे मनोरंजन की दुनिया से उतनी ही शिद्दत से जुड़ी हुई हैं.

जूही चावला की एक भूमिका पक्की है

रविवार को जूही एक अंग्रेज़ी प्ले देखने गई थी, जिसका नाम है- न्वाइजेज़ ऑफ़. इस कॉमेडी प्ले के आधार पर एक-दो निर्माता फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं.

इनमें से एक निर्माता ने जूही से इस फ़िल्म में काम करने के लिए बात भी की है. इसलिए जूही इस प्ले को देखने गईं.

जिस तरह तीन घंटे के इस ड्रामा में जूही हँस रही थी, ऐसा लगता है कि उन्हें ये प्ले बहुत पसंद आया. यानी अगर इस प्ले पर फ़िल्म बनती है तो एक कलाकार तो उसमें पक्के तौर पर जूही चावला ही होंगी.

***************************************************************

समझदार जॉन

जॉन अब्राहम ने अपनी क़ीमत घटा दी है. यूटीवी की एक फ़िल्म जॉन ने पहले से साइन की हुई थी लेकिन मंदी के कारण कई अन्य फ़िल्मों की तरह इस फ़िल्म का भी शुरू होना थोड़ा मुश्किल लग रहा था.

जॉन अब्राहम ने अपनी फ़ीस कम कर दी है

यूटीवी ने इस फ़िल्म के सितारों और तकनीकी कर्मचारियों को बुला कर स्पष्ट कर दिया या तो उन्हें अपनी फ़ीस में कटौती करनी पड़ेगी या उन्हें इस फ़िल्म का टा-टा करना पड़ेगा.

जॉन अब्राहम को बात झट से समझ में आ गई और उन्होंने अपनी फ़ीस में 60 फ़ीसदी की कटौती कर दी. जॉन की तरह दूसरे सितारों को भी यही करना पड़ेगा.

क्योंकि सारे निर्माता और सारे कॉरपोरेट हाउस आजकल एक ही बात कर रहे हैं- सितारों और निर्देशकों की जब तक फ़ीस कम नहीं होगी तब तक फ़िल्में नहीं बन सकती हैं.

***************************************************************

'नकलची' सुपर स्टार्स

शाहरुख़ ख़ान और आमिर ख़ान के सितारे एक ही दिशा में चल रहे हैं. इसलिए नहीं कि उन दोनों की एक-एक फ़िल्म रिलीज़ होने वाली है बल्कि इसलिए भी क्योंकि दोनों पर चोरी से नकल करने का आरोप लगा है.

दो सुपर स्टार्स पर नकल का आरोप लगा है

शाहरुख़ की फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी 12 दिसंबर को और आमिर ख़ान की ग़जनी 25 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है.

दो अलग-अलग लोगों ने हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के दो सुपर स्टारों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म में उनकी कहानी बिना अनुमति और बिना पैसे दिए इस्तेमाल कर ली है.

शकुंतला देवी गणित की गुरू हैं, उन्होंने कहा है कि उनकी लिखी एक किताब से आमिर ख़ान ने फ़िल्म तारे ज़मीं पर के कुछ सीन चुराए थे.

तो दूसरी ओर शाहरुख़ ख़ान पर एक लेखक अजय मोंगा ने कोर्ट में केस दर्ज किया है कि फ़िल्म ओम शांति ओम उनकी कहानी पर आधारित है.

केस तो एक साल पहले दर्ज हो गया था लेकिन नई बात ये है कि लेखकों के एसोसिएशन द फ़िल्म राइटर्स एसोसिएशन ने भी ये कहा है कि अजय की कहानी और ओम शांति ओम का पहला भाग एक जैसा है.

एसोसिएशन की इस बात को अजय मोंगा कोर्ट में बोलेंगे तो ज़ाहिर है केस का वज़न बढ़ेगा.

जॉन अब्राहम छोटा हुआ तो क्या हुआ
अभिनेता जॉन अब्राहम का घर कितना बड़ा होगा. अंदाज़ा लगाइए, फिर पढ़िए.
बिपाशा बसुडर कर भागीं बिपाशा
कई फ़िल्मों में खलनायिका बनीं बिपाशा डर के मारे शूटिंग छोड़ कर भागीं.
शाहरुख़ ख़ानप्रोमोशन का नया तरीक़ा
अब फ़िल्म निर्माता नहीं बल्कि अभिनेता फ़िल्म के प्रोमो लांच कर रहे हैं.
सलमानसलमान हुए मेहरबान
सलमान अपने सेक्रेटरी की फ़िल्म को प्रोमोट करने में लगे हैं.
कटरीना कैफ़करोड़ों की कटरीना
सफलता के कारण कटरीना कैफ़ को भी फ़िल्मों के लिए करोड़ों मिलने लगे हैं.
सलमान ख़ानसलमान और यशराज
सलमान ख़ान पहली बार यशराज फ़िल्म्स के साथ जुड़े हैं.
सुष्मिताऐश के साथ सुष्मिता
ऐश्वर्या के परिवार से जुड़े आयोजन में आकर सुष्मिता ने सबको किया हैरान.
इससे जुड़ी ख़बरें
माइकल जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया
24 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुभाष घई के साथ एक मुलाक़ात
23 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आशुतोष बने बिग बॉस 2 के विजेता
22 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडाना का तलाक़ बिना लेनदेन
21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'दोस्ताना समलैंगिकों पर प्रहार नहीं'
21 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अब परदेस में भी जलवा
20 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सईद अख़्तर मिर्ज़ा लंदन में सम्मानित
19 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शेख़ अब्दुल्ला ने किया जैक्सन पर मुकदमा
18 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>