BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 21 नवंबर, 2008 को 11:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैडाना का तलाक़ बिना लेनदेन
गाइ रिची और मैडोना
पिछले महीने मैडोना ने अलग होने की घोषणा की थी
पॉप स्टार मैडोना और गाइ रिची के तलाक़ को लंदन हाई कोर्ट से क़ानूनी मंज़ूरी मिल गई है. क़रीब एक महीने पहले दोनों ने अलग होने का फ़ैसला किया था.

आठ साल पहले दिसंबर 2000 में मैडोना और गाइ रिची ने स्कॉटलैंड में शादी रचाई थी. दोनों के तीन बच्चे भी हैं.

महीनों तक चली अटकलों के बाद पिछले महीने ही मैडोना और गाइ रिची ने घोषणा की थी कि वे अलग हो रहे हैं.

शुक्रवार को अदालत ने तलाक़ को मंज़ूरी दे दी. लेकिन न तो मैडोना और न ही गाइ रिची अदालत में मौजूद थे.

संपत्ति

ख़बर ये है कि दोनों ने एक-दूसरे से पैसे नहीं मांगे हैं. माना जाता है कि मैडोना के पास 30 करोड़ पाउंड की संपत्ति है तो गाइ रिची तीन करोड़ पाउंड की संपत्ति के मालिक हैं.

ये भी ख़बर है कि तीनों बच्चों में से किसकी देखरेख कौन करेगा, इस पर भी मैडोना और गाइ रिची के बीच सहमति हो गई है.

वैसे तो मैडोना और गाइ रिची का एक बच्चा है लेकिन उन्होंने एक बच्चे को गोद भी लिया था.

पहली शादी से मैडोना को एक बेटी है, जो 12 साल की है. वो मैडोना के साथ ही रहेगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
मैडोना और गाइ रिची अलग होंगे
15 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना के पोप को अर्पण से विवाद
08 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना?
08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना दुनिया की सबसे अमीर गायिका
31 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध
17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'
17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>