BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 नवंबर, 2008 को 06:32 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जैक्सन ने शेख़ के साथ समझौता किया
माइकल जैक्सन और शेख अब्दुल्ला
शेख़ अब्दुल्ला बिन हमद बिन इसा अल-ख़लीफ़ा ने जैक्सन पर 47 लाख पाउंड का मुकदमा किया था

माइकल जैक्सन ने अरब के एक शेख के साथ एक संगीत अनुबंध तोड़ने के एक क़ानूनी विवाद में समझौता कर लिया है.

वे ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में सबूत देने के लिए ब्रिटेन आनेवाले थे.

माइकल जैक्सन के प्रवक्ता ने कहा कि क़ानूनी सलाहकारों ने उन्हें उनके दौरे की तिथि आगे बढ़ाने के लिए कहा है क्योंकि दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.

बहरीन के शेख के बेटे शेख़ अब्दुल्ला बिन हमद बिन इसा अल-ख़लीफ़ा ने जैक्सन पर 47 लाख पाउंड का मुक़दमा कर दावा किया था कि उन्होंने उनके साथ हुआ अनुबंध तोड़ा है.

जैक्सन ने इस दावे का खंडन करते हुए कहा था कि ऐसा कोई अनुबंध नहीं हुआ था.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि जैक्सन ब्रिटेन के लिए रवाना होने ही वाले थे जब उन्हें इस दौरे की तिथि आगे बढ़ाने के लिए कहा गया.

निजी संबंध

शेख़ अब्दुल्ला ने कहा है कि उन्होंने 2006 में माइकल जैक्सन की बहरीन यात्रा के दौरान उनके रहने, घूमने और अन्य खर्चों को वहन किया था.

साथ ही क़ानूनी और वित्तीय सलाहकार के खर्चों के लिए अलग से धन दिया था.

जैक्सन का कहना है कि ये पैसा उन्हें उपहार स्वरूप दिया गया था.

माइकल जैक्सन को उनके बच्चों और अन्य सदस्यों के साथ उस वक्त बहरीन बुलाया गया था जब उन्हें कैलीफ़ोर्निया में बाल शोषण के आरोपों से मुक्त किया गया था.

माइकल जैक्सन
जैक्सन का कहना था कि कोई अनुबंध नहीं हुआ था और उन्हें पैसा उपहारस्वरूप मिला था

उनके वहाँ रहने तक शेख ने उनपर खूब पैसा बहाया.

शेख़ अब्दुल्ला ने उनके लिए एक रिकार्डिंग स्टूडियो भी बनवाया जिसे वे अपने गीतों को रिकार्ड करने के लिए इस्तेमाल करते थे.

अब शेख़ अब्दुल्ला का कहना है कि उन्हें जैक्सन से कोई लेना-देना नहीं है और उन्होंने अपना पैसा वापस पाने के लिए उनपर मुक़दमा किया है.

पिछले सप्ताह शुरू हुई सुनवाई के दौरान जैक्सन के वकील ने ख़राब स्वास्थ्य के कारण सबूत लॉस एंजिल्स से एक वीडियो लिंक के माध्यम से दिखाने की अपील की थी.

लेकिन इस अनुरोध को मेडिकल विशेषज्ञों के ये कहने पर खारिज़ कर दिया गया था कि वे सफ़र करने के लिए एकदम स्वस्थ हैं.

माइकल जैक्सनजैक्सन पर मुकदमा
बहरीन के राजकुमार ने जैक्सन पर 47 लाख पाउंड मुआवज़े का मुकदमा किया.
माइकल जैक्सनफिर मुश्किल में जैक्सन
माइकल जैक्सन को उनकी नेवरलैंड रैंच बंद करने का नोटिस दिया गया है.
माइकल जैक्सनमुसीबत के मारे जैक्सन
अदालत में समय से पेश न होने के कारण माइकल जैक्सन पर जुर्माना लगा.
इससे जुड़ी ख़बरें
जैक्सन की जासूसी करने पर जेल
26 जुलाई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन के ख़िलाफ़ फिर एक मुक़दमा
28 जून, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माइकल जैक्सन वेतन देने पर राज़ी
16 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन को रैंच बंद करने का आदेश
10 मार्च, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन के ख़िलाफ एक और मामला
23 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माइकल जैक्सन के ख़िलाफ़ मुकदमा शुरु
01 मार्च, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
माइकल जैक्सन अस्पताल में
15 फ़रवरी, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जैक्सन के ख़िलाफ़ मुक़दमा चलेगा
22 अप्रैल, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>